Advertisment

Gold Price Today 21 Dec : सोना हुआ फिर महंगा, चांदी में जबरदस्त छलांग, जानें आज के ताजा रेट

Gold Price Today 21 Dec: देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  बीते एक हफ्ते में जहां सोना ₹260 तक महंगा हुआ, वहीं चांदी ने ₹16,000 प्रति किलो का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (50)

Gold Price Today 21 Dec: देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  बीते एक हफ्ते में जहां सोना ₹260 तक महंगा हुआ, वहीं चांदी ने ₹16,000 प्रति किलो का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। आज यानी 21 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,34,330 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड ₹1,23,150 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

Advertisment

बड़े शहरों में आज का सोना भाव

आज के गोल्ड रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)

शहर22 कैरेट24 कैरेट
दिल्ली1,23,1501,34,330
मुंबई1,23,0001,34,180
अहमदाबाद1,23,0501,34,230
चेन्नई1,23,0001,34,180
कोलकाता1,23,0001,34,180
हैदराबाद1,23,0001,34,180
जयपुर1,23,1501,34,330
भोपाल1,23,0501,34,230
लखनऊ1,23,1501,34,330
चंडीगढ़1,23,1501,34,330

चांदी ने लूटी महफिल

इस हफ्ते असली चमक चांदी ने दिखाई है। बीते एक सप्ताह में चांदी ₹16,000 प्रति किलो महंगी हो गई है। 21 दिसंबर को चांदी का भाव ₹2,14,000 प्रति किलो पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 65.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। खास बात यह है कि इस साल अब तक चांदी की कीमतों में करीब 126% की बढ़त दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : Breaking News Live Update: IND vs PAK अंडर-19 एशिया कप, भारत ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

Advertisment
Gold Price Today 22ct gold price today 22K Gold Price Today India Gold Price Today 21 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें