Advertisment

Gen Z Financial Trends: पैसा बचाने के तरीके में पुराने जेनरेशन को पीछे छोड़ रही है जेन-जी, ये आसान टिप्स जान चौक जाएंगे आप

Gen Z Money Saving Tips: आज की युवा पीढ़ी यानी जेन-जी सिर्फ कमाई पर नहीं, बल्कि स्मार्ट सेविंग पर भी भरोसा करती है। ये वो जनरेशन है जो पुराने पारंपरिक तरीकों से हटकर ऐसे प्रैक्टिकल और आसान उपाय अपनाती है, जिससे उनकी रोजमर्रा की लाइफ़ में बड़ी बचत हो जाती है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (37)

Gen Z Money Saving Tips: आज की युवा पीढ़ी यानी जेन-जी सिर्फ कमाई पर नहीं, बल्कि स्मार्ट सेविंग पर भी भरोसा करती है। ये वो जनरेशन है जो पुराने पारंपरिक तरीकों से हटकर ऐसे प्रैक्टिकल और आसान उपाय अपनाती है, जिससे उनकी रोजमर्रा की लाइफ़ में बड़ी बचत हो जाती है। छोटे-छोटे बदलाव इनके महीने भर के खर्च पर बड़ा असर डालते हैं। आइए जानते हैं कि जेन-जी किस तरह पैसे मैनेज करती है और किन तरीकों से सेविंग बढ़ाती है।

Advertisment

1. क्रेडिट कार्ड नहीं, UPI कैशबैक है पसंद

Gen Z Financial Trends
Gen Z Financial Trends

जेन-जी अब क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स के जाल में नहीं फंसती। इनके लिए UPI ऐप पर मिलने वाले तुरंत कैशबैक और रिवॉर्ड्स ज़्यादा फायदेमंद हैं, क्योंकि इससे उसी पल बचत महसूस होती है। छोटी-छोटी ट्रांजैक्शन्स में भी अच्छा खासा पैसा बच जाता है।

2. सब्सक्रिप्शन स्मार्टली शेयर करना

सब्सक्रिप्शन स्मार्टली शेयर करना

OTT हो या म्यूजिक ऐप—जेन-जी एक पूरा सब्सक्रिप्शन अकेले झेलने के बजाय दोस्तों या भाई-बहनों के साथ मिलकर प्लान शेयर करती है। इससे इनकी जेब पर हर महीने का खर्च काफी कम हो जाता है।

3. महंगे ब्रांड्स नहीं, थ्रिफ्ट और रिफर्बिश्ड बेस्ट

Indian-brand

शॉपिंग के मामले में जेन-जी बहुत प्रैक्टिकल है। नई और महंगी चीज़ें खरीदने की जगह ये थ्रिफ्ट स्टोर, इंस्टाग्राम सेलर्स या रिफर्बिश्ड प्लेटफॉर्म से खरीदना पसंद करती है। वही प्रोडक्ट इन्हें कम कीमत में मिल जाता है और बजट भी नहीं बिगड़ता।

Advertisment

4. BNPL का जिम्मेदारी से इस्तेमाल

BNPL
BNPL

‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ यानी BNPL का जेन-जी समझदारी से उपयोग करती है। यह सुविधा सिर्फ जरूरी और बड़ी खरीदारी पर अपनाती है ताकि छोटे-छोटे खर्चों का कर्ज बनकर बोझ न बढ़े।

5. ट्रैवल में भी सेविंग का मास्टरस्ट्रोक

Smart-travel-Tips

घूमना सबको पसंद है, लेकिन जेन-जी इसे भी बजट-फ्रेंडली बनाना जानती है। वे पीक सीजन की भीड़ और महंगे रेट्स से बचकर ऑफ-सीजन में ट्रैवल करती हैं। इससे फ्लाइट, होटल और ट्रिप का टोटल खर्च लगभग आधा हो जाता है।

6. वीकडेज में घर का खाना, वीकेंड में बाहर

thali

जेन-जी के खाने का अपना रूल है वीकडेज में सिंपल होममेड फूड और बाहर से ऑर्डर सिर्फ वीकेंड या खास मौके पर। इस एक आदत से महीने का भोजन खर्च काफी हद तक कंट्रोल में रहता है।

Advertisment

7. पुराने सामान को बेचकर भीक करती हैं सेविंग

sell
sell

कपड़े, गैजेट्स, एक्सेसरीज जो चीज़ें इस्तेमाल में नहीं आतीं, जेन-जी तुरंत उन्हें रीसेल कर देती है। इससे घर की क्लटर भी कम होती है और कुछ अतिरिक्त आय भी आ जाती है।

8. खर्च Track करने का नया तरीका: UPI पासबुक

Track payment
Track payment

जहां पुरानी पीढ़ी एक्सेल शीट में हिसाब रखती थी, वहीं जेन-जी डिजिटल पासबुक और UPI ऐप्स पर भरोसा करती है। इससे रियल-टाइम में खर्चे दिख जाते हैं और बजट कंट्रोल करना आसान होता है।

ये भी पढ़ें : Today Latest Update 3 Dec: प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल का इस्तीफा मंजूर

Advertisment
Gen Z Money Saving Tips Gen Z Financial Trends
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें