Advertisment

Oscar's 2023: एस एस राजामौली की 'RRR' ने की ऑस्कर की रेस में एंट्री, जानें

author-image
Bansal news
Oscar's 2023: एस एस राजामौली की 'RRR' ने की ऑस्कर की रेस में एंट्री, जानें

Oscar's 2023: एस एस राजामौली की 'RRR'ने भी ऑस्कर के लिए नोमिनेशन दिया है। नोमिनेशन  मुख्य रूप से तीन केटेगरी में की गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत ने ऑस्कर के लिए गुजराती फिल्म द लास्ट शो को चुना था, तब एस एस राजामौली की 'RRR'के प्रशंसक खासे नाराज हुए थे, लेकिन अब फिल्म मेकर्स ने 'अपने विचार के तहत' 'RRR' को ऑस्कर के लिए अप्लाई किया है, जिसे जानकर फिल्म के फैंस काफी खुश है।

Advertisment

बता दें कि मेकर्स ने  मुख्य रूप से तीन केटेगरी सहित 19 केटेगरी में फिल्म को द ऐकेडमी फॉर द ऑसकर्स में आवेदन दिया है। फिल्म के मेकर्स ने बेस्ट पिक्चर( डीवीवी दनाया), बेस्ट डायरेक्टर( एस एस राजामौली), बेस्ट एक्टर( एनटीआर और राम चरन), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(अजय देवगन), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस(आलिया भट्ट) के लिए अप्लाई किया है।

https://twitter.com/RRRMovie/status/1577914856744767489?s=20&t=5d04ppNCoRqX7krsJKGfuQ

बता दें कि फिल्म RRR एक फिक्शनल कहानी है जो दो तेलुगू फ्रीडम फाइटर्स, अलुरी सीथारामा और कोमाराम भीम पर आधारित है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया से 1200 करोड़ की कमाई की थी।

Advertisment
Alia Bhatt ram charan RRR Oscar ss rajamouli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें