Advertisment

OSCAR AWARD 2023: गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' हुई ऑस्कर के लिए नामित,  जानें फिल्म के बारें में

OSCAR AWARD 2023: गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' हुई ऑस्कर के लिए नामित,  जानें फिल्म के बारें में OSCAR AWARD 2023: Gujarati film 'Chello Show' nominated for Oscar, know about the film

author-image
Bansal news
OSCAR AWARD 2023: गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' हुई ऑस्कर के लिए नामित,  जानें फिल्म के बारें में

OSCAR AWARD 2023: गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को भारत के तरफ से साल 2023 के लिए ऑस्कर अवार्ड के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया है। इस फिल्म का अंग्रेजी अनुवाद 'Last Film Show' के नाम से किया गया है। भारत में किसी भी फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजने का काम फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया करती है। साल 2023 की बात करें तो गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो'को ऑस्कर के लिए भेजा गया है।

Advertisment

इस केटेगरी में है फिल्म

बता दें कि फिल्म 'छेल्लो शो'को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए ऑस्कर में भेजा है। फिल्म को पान नलिन ने निर्देशित किया है। फिल्म में कलाकरों की बात करों तो इसमें भावेश, भाविन रबारी, श्रीमाली, ऋचा मीणा, परेश मेहता और दीपेन रावल ने अभिनय किया है।

क्यों खास है फिल्म

बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक 9 साल के बच्चे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में बच्चे का सिनेमा से खास रिश्ता है। वह छोटा सा बच्चा फिल्म बनाना चाहता है और इसके साथ वो फिल्मों में काम भी करना चाहता है। इन सब कहानियों को समेटी हुई है यह गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो'।

gujarat Dipen Rawal Gujarati film &#39Chello Show&#39 nominated for Oscar 2023 Paresh Mehta Richa Meena Shrimali
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें