Advertisment

Oscar 2024: भारत की ओर से ऑस्कर के लिए जाएगी ये मलयालम फिल्म, केरल में आई बाढ़ पर है बेस्ड

अकादमी पुरस्कार 2024 के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' (2018 Everyone is a Hero) को भेजा जा रहा है।

author-image
Bansal News
Oscar 2024: भारत की ओर से ऑस्कर के लिए जाएगी ये मलयालम फिल्म, केरल में आई बाढ़ पर है बेस्ड

Oscar 2024: जहां पर हर फिल्म का सपना ऑस्कर का खिताब जीतना होता है फिल्में उस तरह से निर्माण भी की जाती है ऐसे में भारत के हिस्से में बड़ी उपलब्धि आई है। ऑस्कर अवॉर्ड यानि कि अकादमी पुरस्कार 2024 के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' (2018 Everyone is a Hero) को भेजा जा रहा है। फिल्म को ऑस्कर में शामिल होने का शानदार मौका मिल रहा है।

Advertisment

जानिए किस पर आधारित है फिल्म

यहां पर ऑस्कर में शामिल होने वाली फिल्म का ऐलान हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है तो वहीं पर फिल्म की कहानी साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित पर बेस्ड बताई जा रही है इस फिल्म में विपदा में इंसानियत की जीत का परिचय कराया गया था। इस खबर से हर कोई बेहद खुश नजर आ रहा है।

Image

फिल्म की कहानी की बात करें, अनूप (टोविनो थॉमस) दुबई में जॉब के सपने को पूरा करने के लिए आर्मी को छोड़ देता है. फिल्म में वो झमाझम बारिश के बीच भी शादी के कार्ड लोगों में बांटता हुआ नजर आया. लेकिन जब बाढ़ आती है तो वो अपनी मर्जी से कैसे लोगों की मदद करता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है। इसमें कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है।

अगले साल 10 मार्च को होगी अवॉर्ड सेरेमनी

यहां पर रिपोर्ट की मानें तो, 96वां 'ऑस्कर अवॉर्ड 2024' अगले साल 10 मार्च रविवार को हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित होगा। इतना ही नहीं, इसका टेलीकास्ट एबीसी से दुनिया भर के 200 से अधिक देशो में लाइव किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Oscar 2024,2018 Everyone is a Hero, Malayalam film sent by India for Oscar 2024, 2018 Everyone is a Hero film sent by India for Oscar 2018,

2018 Everyone is a Hero 2018 Everyone is a Hero film sent by India for Oscar 2018 Malayalam film sent by India for Oscar 2024 Oscar 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें