/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय उद्योग में गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रवार ‘उद्योग मंथम’ के नाम से वेब गोष्ठी की एक श्रृंखला का आयोजन चार जनवरी से दो मार्च के बीच किया जा रहा है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उद्योग मंथन चुनौतियों, अवसरों की पहचान करेगा और समाधान तथा सबसे बढ़िया तौर-तरीकों पर विचार करेगा।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह बातचीत उद्योगों और क्षेत्रों में गुणवत्ता तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान करेगी।’’
इस वेब गोष्ठी का आयोजन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), भारतीय गुणवत्ता परिषद, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और उद्योग संघ मिलकर कर रहे हैं।
भाषा
पाण्डेय महाबीर
महाबीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें