/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rathyatra.jpg)
जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय जांजगीर में आषाढ़ शुक्ल द्वितीय रथयात्रा का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्री जगन्नाथ जी के साथ सुभद्रा जी एवं बलभद्र जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई साथ ही उन्हें रथ में बैठा कर जांजगीर नगर भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल यात्रा में हुए शामिल
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी शामिल हुए जहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों सहित जिले वासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना की।
वहीं रथयात्रा में नगर वासी भजन कीर्तन में झूमते हुए नजर आए नेता प्रतिपक्ष नारायण भगवान श्री जगन्नाथ रथ को खींचा साथ ही सड़क की सफाई करते हुए कीर्तन मंडलियों के साथ भी कीर्तन भजन करते नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल नजर आए।
रायपुर में भी हुआ रथयात्रा का आयोजन
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगन्नाथ भी यात्रा में शामिल हुए। शहर के गायत्री नगर इलाके में बने जगन्नाथ मंदिर में सालों से आयोजित होने वाले रथयात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने की पूजा ।
मंगलवार को यहां छेरापहरा (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म अदा की गई। भगवान के पथ पर CM और राज्यपाल ने झाडू लगाई।
सीएम बघेल ने की विशेष पूजा
इससे पहले विशेष पूजा के बाद मुख्यमंत्री महाप्रभु जगन्नाथ को सिर पर उठाकर मंदिर प्रांगण से बाहर लाए और रथ तक लेकर गए। कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल विश्वभूषण ओडिशा के ही रहने वाले हैं जहां ये पर्व सबसे अनोखे ढंग से मनाया जाता है।
राज्यपाल भी रहे कार्यक्रम में उपस्थित
उन्होंने इस अवसर पर कहा- रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एकसूत्र में बंधने का अवसर देते हैं और आपसी सौहार्द्र बढ़ाते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों की खुशहाली की कामना की
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें