ग्वालियर। MP News: जिले में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रहा है। इसके तहत रविवार को मानपुर गिर्द क्षेत्र में स्थित तीन बीघा सरकारी जमीन प्रशासन ने मुक्त कराया।
इसकी कीमत 6 करोड़ बताई जा रही है। इस जमीन पर भू-माफिया ने टीनशेड और दीवार बनाकर कब्जा किया था। कलेक्टर के आदेश पर रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी के जरिए जमीन से अवैध कब्जा हटाया।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
इस मामले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि मानपुर गिर्द के अंतर्गत सर्वे नम्बर 398 में दर्ज 3.9782 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर टीनशेड और चबूतरे बनाकर कब्जा किया गया था। आज से इसे कार्रवाई कार मुक्त कराया गया है।
कलेक्टर के आदेश पर हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पर ये कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम इस कार्य के लिए गठित की गई थी। कार्रवाई से पहले जमीन के डॉक्यूमेंट देखे गए। जब जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि हो गई। इसके बाद जेसीबी के माध्यम से अवैद कब्जे को हटाया गया।
जिला स्तर पर चल रही मूहिम
जिले में अवैध कब्जों के लिए प्रशासन जिला स्तर पर मूहिम चला रहा है। इसके तहत पहले जमीन की जांच की जाती है। फिर इन जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए एक्शन लिया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि अभी अवैध कब्जे की शिकायतें लंबित हैं। इन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।