Advertisment

प्रदेश के सभी Covid care Center बंद करने के आदेश जारी, भोपाल में रहेंगे चालू

प्रदेश के सभी Covid care Center बंद करने के आदेश जारी, भोपाल में रहेंगे चालू

author-image
News Bansal
प्रदेश के सभी Covid care Center बंद करने के आदेश जारी, भोपाल में रहेंगे चालू

भोपाल: कोरोना वायरस का कहर पिछले साल 2020 से ही फैला है और अब तक इससे निजात नहीं मिल पाया है। लेकिन लोगों को नए साल यानी 2021 से काफी उम्मीदें हैं कि इस साल कोरोना से हम पार पाएंगे। हालांकि नए साल में मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। शनिवार को जारी हुए कोरोना बुलेटिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 183 नए पॉजिटिव सामने आई है। इस राहत भरी खबर को देखते हुए स्वास्थ्य संचालनालय ने भोपाल को छोड़कर बाकी पूरे राज्य के लगभग सभी कोविड सेंटर बंद कर दिये हैं।

Advertisment

दरअसल, मप्र के अपर संचालक आइडीएसपी ने भोपाल को छोड़ कर राज्य के बाकी सभी सेंटरों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं। कोविड सेंटरों को बंद करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि जहां राज्य में डैथ रेट में सुधार हुआ है वहीं जिन मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं वे घर पर आईसोलेट होकर ठीक हो सकते हैं। इसलिए कोविड के उन सेंटरों को बंद कर दिया गया है, जो कि सिर्फ संदिग्ध व मामूली लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाया गया था।

जरूरत पड़ने पर फिर से चालू हो सकते हैं सेंटर

जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अगर जरूरत पड़ी तो इन कोविड सेंटरों को दोबारा चालू किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी। हालांकि भोपाल में किसी भी कोविड केयर सेंटर को प्रोटोकॉल के तहत संचालित रखने के निर्देश भी दिए हैं।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 731 नए मामले सामने आए

राज्य में कोरोना की सफ्तार कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 731 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 855 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 43 हजार 302 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3627 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 30 हजार 586 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 89 सक्रिय मामले हैं।

Advertisment
bhopal Bhopal covid care center covid care center Covid care Center बंद indore covid care center mp covid care center Orders issued to close all Covid care centers
Advertisment
चैनल से जुड़ें