चंडीगढ़। (भाषा) विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले में समन जारी कर 16 जून को पेश होने के लिये कहा है। फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के समय बादल मुख्यमंत्री थे। गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी।
Former Punjab CM Parkash Singh Badal has been summoned by a Special Investigation Team (SIT) to appear before it on June 16 in the Kotkapura police firing case pic.twitter.com/dCaadDUZKN
— ANI (@ANI) June 13, 2021
समन के अनुसार बादल (93) को मामलों की जांच के सिलसिले में 16 जून पूर्वाह्न 10:30 बजे एसएएस नगर (मोहाली) के फेस-8 आठ में स्थित विश्राम गृह पीएसपीसीएल में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये कहा गया है।शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”हम एसआईटी के साथ पूरा सहयोग करेंगे।” इस मामले की जांच करने वाली पिछली एसआईटी ने 2018 में बादल से पूछताछ की थी। उन्होंने तब कहा था कि एसआईटी जांच ”राजनीति से प्रेरित” है और यह उन्हें बदनाम करने का प्रयास है।