Advertisment

Kotakpura Firing Incident: सियासी हलचल के बीच पूर्व CM बादल पर जांच के आदेश, गोलीकांड में SIT का समन

Kotakpura Firing Incident: सियासी हलचल के बीच पूर्व CM बादल पर जांच के आदेश, गोलीकांड में SIT का समन, orders for investigation on former CM Badal summons of SIT in the shooting in Kotakpura Firing Incident

author-image
Shreya Bhatia
Kotakpura Firing Incident: सियासी हलचल के बीच पूर्व CM बादल पर जांच के आदेश, गोलीकांड में SIT का समन

चंडीगढ़। (भाषा) विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले में समन जारी कर 16 जून को पेश होने के लिये कहा है। फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के समय बादल मुख्यमंत्री थे। गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisment

समन के अनुसार बादल (93) को मामलों की जांच के सिलसिले में 16 जून पूर्वाह्न 10:30 बजे एसएएस नगर (मोहाली) के फेस-8 आठ में स्थित विश्राम गृह पीएसपीसीएल में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये कहा गया है।शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हम एसआईटी के साथ पूरा सहयोग करेंगे।'' इस मामले की जांच करने वाली पिछली एसआईटी ने 2018 में बादल से पूछताछ की थी। उन्होंने तब कहा था कि एसआईटी जांच ''राजनीति से प्रेरित'' है और यह उन्हें बदनाम करने का प्रयास है।

Chandigarh News in Hindi SIT Punjab akali badal Chandigarh Hindi Samachar cm parkash singh badal faridkot kot kapura firing case kotakpura firing incident Latest Chandigarh News in Hindi prakash singh badal Punjab and Haryana High Court punjab government Punjab news what is kotakpura firing incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें