निवाड़ी। जिले के ओरछा में आज मिट्टी की खदान Orchha Sand Mine 3 Death धंसने से 3 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। हादसा रेत खोदते समय हुआ। बताया जा रहा है कि खदान धंसने से तीन युवकों उसी में फंस गए। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद तीनो युवकों को बाहर निकाला गया और अस्पताल के लिए झांसी ले जा रहे थे,लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शव को खदान के पास रखकर हंगामा कर रहे है।
MP NEWS : भारत में मुस्लिम टोपी क्यों नहीं पहनते PM Modi? पूर्व CM Digvijaya Singh ने उठाया ये सवाल!
भारत में मुस्लिम टोपी क्यों नहीं पहनते PM Modi? पूर्व CM Digvijaya Singh ने उठाया ये सवाल!