Orchha Railway Station Inauguration: झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ओरछा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। लगभग 6.5 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन को सजाया-संवारा गया है।
रामराजा मंदिर की थीम पर बना स्टेशन गेट
भगवान रामराजा की नगरी ओरछा के इस स्टेशन के मुख्य द्वार को रामराजा मंदिर की झलक दी गई है। स्टेशन में प्रवेश करते ही दीवारों पर भगवान राम के विवाह और वनवास से जुड़ी भव्य पेंटिंग दिखाई देती हैं। साथ ही स्टेशन परिसर में भगवान राम की मूर्ति भी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- UP Rain Alert: यूपी में बदला मौसम, तेजी से बढ़ रहा मानसून, कई जिलों में बारिश-ओेले का अलर्ट
यात्री सुविधाएं भी हुईं बेहतर
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर नया कैंटीन, टॉयलेट, पार्किंग व्यवस्था और फुट ओवर ब्रिज भी तैयार किया गया है। इन सुविधाओं से यात्रियों को अब सफर में और अधिक आराम मिलेगा।
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
इस आधुनिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह उद्घाटन आज (तारीख अनुसार) किया जाना है।
यह भी पढ़ें- Varanasi Solar Bus Stop: वाराणसी में बनेंगे 50 मॉडर्न बस शेल्टर, यात्रियों और टूरिस्ट को मिलेगी बड़ी सुविध