MP Orchha New Year 2025: नए साल 2025 आने में बस कुछ दिन रह गए हैं। अब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने का प्लान कर रहे हैं। आप मध्यप्रदेश के ओरछा जिले में अपना न्यू ईयर यादगार बना सकते हैं। बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी ओरछा में श्री राम राजा मंदिर है।
राम राजा मंदिर में नया साल राजसी अंदाज में मनाया जाता है। इस पल के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से लोग ओरछा पहुंचते हैं। मान्यता है कि अयोध्या की तरह ओरछा में श्रीराम विराजमान हैं। यहां भगवान राम राजा के रूप में शासन करते हैं। इस लिए ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या कहते है।
प्रतिदिन चार पहर राज्य पुलिस के सशस्त्र जवान रामराजा सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं। यह परंपरा अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही है। रामराजा सरकार के अलावा ओरछा में VIP को सलामी नहीं दी जाती है।
चतुर्भुज मंदिर
मंदिर से जुड़ी मान्यता
मान्यताओं के अनुसार, ओरछा के शासक मधुकर शाह की पत्नी रानी कुंवरि राम भक्त थी। वह श्रीराम को अपने साथ लाने की इच्छा के साथ अयोध्या गई थी। वहां उन्होंने 21 दिन तक कठोर तप किया था। जब भगवान राम ने दर्शन नहीं दिए तो रानी ने सरयू नदी में छलांग लगाने का फैसला किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने कदम बढ़ाया। श्रीराम बाल स्वरूप में उनकी गोद में आकर बैठ गए। तभी रानी ने उन्हें ओरछा चलने को कहा। भगवान राम सशर्त चलने के लिए तैयार हो गए।
ये थी भगवान राम की शर्तें
भगवान राम ने कहा कि मैं ओरछा में जिस स्थान पर जाकर बैठूंगा, वहां से उठूंगा नहीं। राजा के रूप में विराजित होने के बाद अन्य की सत्ता नहीं रहेगी। श्रीराम ने तीसरी शर्त में खुद को बाल रूप में पैदल पुष्य नक्षत्र में साधु संतों के साथ ले जाने की थी। इसके बाद रामजी ओरछा आ गए और तब से राजा के रूप में विराजमान हैं।
राजा महल
नए साल पर लगता है पर्यटकों का जमावड़ा
ओरछा में नए साल पर पर्यटकों का जमावड़ा लगता है। यहां रामराजा मंदिर के साथ कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। नववर्ष पर मंदिर को सजाया जाता है। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। न्यू ईयर के दो से तीन दिन पहले ही लोग यहां पहुंचने लगते हैं।
सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन
झांसी-मानिकपुर-इलाहाबाद रेलवे लाइन पर ओरछा रेलवे स्टेशन है। सुगमता से पहुंचने के लिए 20 किमी दूर स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन तक आया जा सकता है। इस स्टेशन से हर ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर कैब और ऑटो से ओरछा आसानी से पहुंचा जा सकता है।
ओरछा झांसी से करीब 18 किमी दूर है। दिल्ली से यहां भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए पहुंचा जा सकता है।
लक्ष्मीनारायण मंदिर
ओरछा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
- राम राजा मंदिर
- चतुर्भुज मंदिर
- राजा महल
- फूलबाग
- लक्ष्मीनारायण मंदिर
- जहांगीर महल
- राय प्रवीन महल
- सुंदर महल
भोपाल से ओरछा के लिए ट्रेनें
- 18234 नर्मदा एक्सप्रेस पीएसजी
- 12975 जयपुर एक्सप्रेस
- 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस
- 12920 मालवा एक्सप्रेस
- 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस
- 11203 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस
- 59386 पंचवली पैसेंजर