Advertisment

INDIA Virtual Meeting: सीट शेयरिंग पर INDIA गठबंधन की बैठक, ममता रहेंगी नदारद, कैसे बनेगी बात?

INDIA Virtual Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज (13 जनवरी) विपक्षी गठबंधन INDIA ने एक अहम वर्चुअल बैठक बुलाई है।

author-image
Kalpana Madhu
INDIA Virtual Meeting: सीट शेयरिंग पर INDIA गठबंधन की बैठक, ममता रहेंगी नदारद, कैसे बनेगी बात?

INDIA Virtual Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज (13 जनवरी) विपक्षी गठबंधन INDIA(Indian National Developmental Inclusive Alliance) ने एक अहम वर्चुअल बैठक बुलाई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1746020901152588197?s=20

इसमें सीट-बंटवारे से लेकर गठबंधन का संयोजक नियुक्त किए जाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस बैठक की जानकारी दी है।

इस बीच अपने तय कार्यक्रमों की वजह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी आज होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी।

TMC ने बताया ये कारण

जानकारी के मुताबिक, TMC ने बैठक के आमंत्रण को अस्वीकार करते हुए कहा है कि सीएम ममता बनर्जी के पहले से कार्यक्रम तय हैं।

Advertisment

हालांकि, अंदरखाने ये बातें चल रही हैं कि TMC इस बात से नाराज है कि कांग्रेस ने समय से बैठक की जानकारी साझा नहीं की।

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है, 'इंडिया ब्लॉक के नेता 13 जनवरी, 2024 को सुबह 11:30 बजे ज़ूम पर बैठक करेंगे। वे कई मुद्दों की समीक्षा करेंगे।

सीट शेयरिंग से लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा तक पर बातचीत की जाएगी।  यह यात्रा परसों इम्फाल के पास थौबल से शुरू होगी।  कुछ और अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी। '

Advertisment

संबंधित खबर:

INDIA Alliance: UP में कांग्रेस ने की 40 की डिमांड, सपा 15 पर तैयार, बंगाल में 10 की मांग, मायावती की अखिलेश यादव को नसीहत

बसपा विपक्षी गठबंधन में हो सकती है शामिल

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के भी विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की अटकलें हैं। कांग्रेस के कई नेता 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर उनसे मिल सकते हैं।

इसके बाद उत्तर प्रदेश में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है।

कब-कब और कहां-कहां हुई INDIA की बैठक

जून 2023 से लेकर अब तक INDIA अलायंस की चार बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक पटना, दूसरी बेंगलुरु, तीसरी मुंबई और चौथी दिल्ली में हुई थी। पहली बार तकरीबन डेढ़ दर्जन विपक्षी दलों की बैठक 23 जून 2023 को हुई थी।

Advertisment

संबंधित खबर:

India Alliance Meeting: इंडिया’ गठबंधन आज करेगा डिजिटल बैठक, सीट शेयरिंग और कॉर्डिनेटर की नियुक्ति पर होगी चर्चा

दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई 2023 और तीसरी बैठक 31 अक्टूबर और एक सितंबर को हुई थी। चौथी बैठक दिसंबर में दिल्ली में हुई। इन बैठकों में अभी तक तीन ही फैसले हुए हैं।

विपक्षी गठबंधन का नाम तय(INDIA Virtual Meeting) हुआ और सीटों के बंटवारे के लिए राज्य की लीड रोल में रहीं विपक्षी पार्टियों को जिम्मेवारी दी गई।

तीसरा बड़ा फैसला पीएम फेस को लेकर हुआ। हालांकि मल्लिकार्जुन खरगे नाम पीएम पद पर चुनाव बाद फैसले की बात कही।

ये भी पढ़ें:

Liquor Scam: ED का CM केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को बुलाया, दिल्ली शराब कांड का है मामला

Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा

इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील

Judges Conference: राजधानी में पहली बार डेढ़ हजार जज कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल, इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

Aaj Ka Shubh Kaal – 13 Jan 2024 Panchang: पौष कृष्ण पक्ष माह की द्वितीया तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

rahul gandhi hindi news Mallikarjun Kharge INDIA Virtual Meeting Mamta Banerjee will skip the meeting Name of the convener to be decided today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें