INDIA Virtual Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज (13 जनवरी) विपक्षी गठबंधन INDIA(Indian National Developmental Inclusive Alliance) ने एक अहम वर्चुअल बैठक बुलाई है।
I.N.D.I.A की आज होगी वर्चुअल बैठक, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल |
.#DELHI #INDIA #virtualmeeting #Congress #MallikarjunKharge #BREAKING pic.twitter.com/K9O2ljAmpp— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2024
इसमें सीट-बंटवारे से लेकर गठबंधन का संयोजक नियुक्त किए जाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस बैठक की जानकारी दी है।
इस बीच अपने तय कार्यक्रमों की वजह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी आज होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी।
TMC ने बताया ये कारण
जानकारी के मुताबिक, TMC ने बैठक के आमंत्रण को अस्वीकार करते हुए कहा है कि सीएम ममता बनर्जी के पहले से कार्यक्रम तय हैं।
हालांकि, अंदरखाने ये बातें चल रही हैं कि TMC इस बात से नाराज है कि कांग्रेस ने समय से बैठक की जानकारी साझा नहीं की।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है, ‘इंडिया ब्लॉक के नेता 13 जनवरी, 2024 को सुबह 11:30 बजे ज़ूम पर बैठक करेंगे। वे कई मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
सीट शेयरिंग से लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा तक पर बातचीत की जाएगी। यह यात्रा परसों इम्फाल के पास थौबल से शुरू होगी। कुछ और अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी। ‘
संबंधित खबर:
बसपा विपक्षी गठबंधन में हो सकती है शामिल
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के भी विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की अटकलें हैं। कांग्रेस के कई नेता 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर उनसे मिल सकते हैं।
इसके बाद उत्तर प्रदेश में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है।
कब-कब और कहां-कहां हुई INDIA की बैठक
जून 2023 से लेकर अब तक INDIA अलायंस की चार बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक पटना, दूसरी बेंगलुरु, तीसरी मुंबई और चौथी दिल्ली में हुई थी। पहली बार तकरीबन डेढ़ दर्जन विपक्षी दलों की बैठक 23 जून 2023 को हुई थी।
संबंधित खबर:
दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई 2023 और तीसरी बैठक 31 अक्टूबर और एक सितंबर को हुई थी। चौथी बैठक दिसंबर में दिल्ली में हुई। इन बैठकों में अभी तक तीन ही फैसले हुए हैं।
विपक्षी गठबंधन का नाम तय(INDIA Virtual Meeting) हुआ और सीटों के बंटवारे के लिए राज्य की लीड रोल में रहीं विपक्षी पार्टियों को जिम्मेवारी दी गई।
तीसरा बड़ा फैसला पीएम फेस को लेकर हुआ। हालांकि मल्लिकार्जुन खरगे नाम पीएम पद पर चुनाव बाद फैसले की बात कही।
ये भी पढ़ें:
Liquor Scam: ED का CM केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को बुलाया, दिल्ली शराब कांड का है मामला
Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा
इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील