हाइलाइट्स
- एमपी बजट सत्र का आज पांचवा दिन
- प्रश्नकाल में पहले आठ सवाल महिला विधायकों ने पूछे
- विधायकों ने उठाया खराब सड़कों का मुद्दा
MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। प्रश्नकाल में पहले आठ सवाल महिला विधायकों ने पूछे। इस दौरान विपक्ष ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया।
विधानसभा के बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) में भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने कहा कि मेरे क्षेत्र की सड़कें ऐसी हैं कि लगता है कार में बैठकर नहीं ऊंट पर बैठकर जा रहे हैं।
जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि यदि कहीं पर रिपेयरिंग बाकी होगा तो उसे कराया जाएगा।
खरगापुर विधायक ने सड़कों की मांग उठाई
सदन (MP Assembly Budget Session) में खरगापुर विधायक चंदा सिंह गौर ने भानपुरा शाहपुर जिला रोड मुख्य मार्ग से टपरियन तक, देरी मुख्य मार्ग से घोड़ाडोंगरी तक, पथरीगढ़ मथुरा से देवरहा तक, हृदय नगर तहसील कोतरा तक पांच सड़कों के निर्माण की मांग उठाई।
टोल वसूली पर भी सवाल
सत्र के दौरान (MP Assembly Budget Session) विधायक पंकज उपाध्याय टोल वसूली पर सवाल उठाते हुए कहा यह सरकार जनता के लिए है या ठेकेदारों के लिए।
इसके जवाब में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि टोल अनुबंध पर होते हैं। टोल चलाने वाले व्यक्ति को लोन पर ब्याज भी चुकाना होता है।
संबंधित खबर: BMC News: भोपाल में CS के घर की ओर की सड़क का काम अधूरा, क्यों छोड़कर भागा ठेकेदार!
छह माह पहले जारी हुई थी 2990 करोड़ की राशि
मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए सितंबर 2023 में 2990 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे।
इस राशि से सड़कों की मरम्मत, निर्माण और रख-रखाव का कार्य किया जाना था। बावजूद इसके अभी भी कई सड़कों की हालत खराब है।
ये भी पढ़ें: MP Interim Budget 2024: नहीं बढ़ी लाड़ली बहना योजना की राशि, 1250 ही मिलेंगे हर महीने
400 ठेकेदारों का अटका 230 करोड़ का भुगतान
भोपाल नगर निगम की ही बात करें तो यहां 400 ठेकेदारों का करीब 230 करोड़ का भुगतान अटका हुआ है।
इससे सड़क से संबंधित ही 50 काम कई महीनों से अटके पड़े हैं। वहीं 100 नये कामों के लिये ठेकेदार ही नहीं मिल रहे हैं।