जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दल भाजपा के पास राज्य सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं है। यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार की कुछ बातों की सराहना भी करनी चाहिए ताकि उनकी अपनी साख बढ़े। पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज करने को अनिवार्य किए जाने सहित सरकार की अन्य पहलों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘अगर हम कोई रिफॉर्म (सुधार) करें तो विपक्ष को चाहिए कि कुछ बातों को एप्रिशिएट (तारीफ) भी करें, तब तो उनकी क्रेडिबिलिटी (साख) बढ़ेगी।’’
मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘… हर बात को लेकर भाजपा वाले आलोचना करते जाएंगे, इसलिए उनकी आक्रोश रैली फेल हुई है, एक पॉइंट उनके पास कहने के लिए नहीं है सरकार के खिलाफ। … 200-200 लोग इकट्ठे मुश्किल से हो रहे हैं और जब उनकी यात्रा खत्म होती है तो सिर्फ 20 लोग बचते हैं उनके यहां, ये स्थिति है, क्यों हुई ऐसी ? क्योंकि उन्होंने मतलब का कोई मुद्दा बनाया ही नहीं, हमनने बनाने ही नहीं दिया।’’ किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि विपक्ष वाले झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये जो झूठ बोलते हैं हमारे विपक्ष वाले, 22 लाख किसानों के कर्जे माफ हुए हैं वे ऑनलाइन हैं, 14 हजार करोड़ रुपए हमने माफ किए हैं, तो ये तमाम तथ्य तो ऑनलाइन हैं।
फिर भी झूठ बोलते रहते हैं ये लोग।’’ कुछ अर्थशास्त्रियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल किए जाने पर सवाल उठाए जाने पर गहलोत ने कहा, ‘‘हम तो ये मानते हैं कि हमारा प्रबंधन जो है, जो वित्तीय प्रबंधन हमारे विभाग ने किया है, हम लोगों ने बैठकर बातचीत की है, हमारा मानना है कि कोई काम ऐसा नहीं है जो कि हो नहीं सकता हो।’’ राज्य में 5जी प्रौद्योगिकी की शुरुआत को क्रांति बताते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘5जी की शुरुआत जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में हुई है, आने वाले वक्त में और जिले कवर होंगे, पूरा राजस्थान कवर होगा, तहसील तक जाएगा, आज तो पूरी क्रांति है ये। हमारे राज्य में एक नई शुरुआत हुई है।’’