/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-75.jpg)
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो साल बाद विदेश गए हैं। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल अमेरिका पहुंचे और उन्होंने आरक्षण पर बड़ा बयान दे दिया। राहुल ने कहा कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल, भारत में अभी ऐसी स्थिति नहीं है।
राहुल (Rahul Gandhi) ने यह बात वॉशिंगटन डीसी के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में तब कही, जब उनसे पूछा गया कि भारत में आरक्षण कब तक चलेगा?
अब राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी और उसके समर्थक दल उन पर पिल पड़े हैं। मोदी कैबिनेट के मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावाती ने भी उनके बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, राहुल के नाटक से सतर्क रहें, वे आरक्षण को खत्म करने की साजिश में जुटे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/rahul-gandhi-america-300x169.webp)
राहुल के एक अन्य बयान की भी निंदा
अमेरिका में राहुल के दिए एक और बयान पर विरोधियों ने उनकी आलोचना की है। राहुल ने कहा, भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारे जा सकेंगे? ये चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।
इस पर बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सिखों को भारत में तभी डर लगा था जब राहुल का परिवार सत्ता में था। मैं 6 दशक से पगड़ी पहन रहा हूं। वहीं, BJP के प्रवक्ता RP सिंह ने सिखों पर दिए बयान पर राहुल को कोर्ट में घसीटने की बात कही है।
वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरक्षण वाले बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आरक्षण का विरोध उनकी विरासत है। राहुल जिस संविधान को लेकर घूमते हैं, उसी के साथ सबसे बड़ा छलावा और धोखा कर रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से क्या कहा?
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये आरक्षण खत्म करने की सोची समझी रणनीति और षडयंत्र है। उनका संविधान की रक्षा का दावा एक ढकोसला है। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं उनका मकसद भारत को नीचा दिखाना और अपमानित करना होता है। उनका वहां चीन के प्रति प्रेम उभर आता है। मोदी कैबिनेट के कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, राहुल गांधी के लिए क्या कहें, वे जब भी विदेश जाते हैं, तब भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं।
राहुल गांधी ने अमेरिका में ये बड़ी बातें कहीं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/rahul-gandhi-300x169.webp)
आदिवासियों को 100 रु. में से मिलते हैं 10 पैसे
राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब सही समय आएगा। जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपए में से 5 रुपए मिलते हैं और OBC को भी लगभग इतनी ही राशि मिलती है।
उन्होंने कहा, भारत के बिजनेस लीडर्स की लिस्ट देखें तो मुझे लगता है कि टॉप 200 में से एक OBC है, जबकि वे भारत में 50 फीसदी हैं, लेकिन हम इस बीमारी (समस्या) का इलाज नहीं कर रहे हैं।
जातिगत जणगणना जरूरी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, भारत में दलित, OBC, आदिवासी को उनका हक नहीं मिल रहा है। देश के 90% आबादी वाले OBC, दलित और आदिवासी इस खेल( प्रोसेस ) में ही नहीं हैं। जातिगत जनगणना से यह पता चल सकेगा कि निचली जातियां, पिछड़ी जातियां और दलित किस हालत में हैं।
उन्होंने कहा, देश के सर्वोच्च न्यायालय में देखिए, उनकी (आदिवासी, ओबीसी ) कोई भागीदारी नहीं है। मीडिया में देखिए, वहां निचली जातियां, OBC, दलित हैं ही नहीं। हम में से ज्यादातर जाति जनगणना के विचार पर सहमत हैं।
हमने पूर्व में भी गठबंधन चलाया
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमारा गठबंधन (I.N.D.I.A) इस बात पर सहमत है कि भारत के संविधान की रक्षा की जानी चाहिए। भारत के बिजनेस को सिर्फ दो लोग अडाणी और अंबानी नहीं चला सकते हैं। हमने कई बार गठबंधन सरकारें चलाई हैं, जो सफल रही हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हम ऐसा फिर से कर सकते हैं। गठबंधन का पूरा विचार लोगों को यह बताना था कि भारत पर हमला हो रहा है और यह बहुत सफल रहा।
...तो बीजेपी 246 के करीब नहीं होती
राहुल ने कहा, आम चुनावों से पहले, हम इस बात पर जोर देते रहे कि भारत सत्ता में बैठी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है। एजुकेशन सिस्टम पर RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का कब्जा है। देश की मीडिया और जांच एजेंसियों पर उनका कब्जा है। अब मैंने संविधान को सामने रखना शुरू किया।
राहुल गांधी ने कहा, अगर संविधान खत्म हो गया, तो पूरा खेल खत्म हो जाएगा। भारत के लोगों ने समझा कि जो संविधान की रक्षा कर रहे हैं और जो इसे नष्ट करना चाहते हैं, यह उनके बीच की लड़ाई है। राहुल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 246 के करीब पहुंच पाती।
UCC पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, हम समान नागरिक संहिता (UCC) पर तभी कुछ कहेंगे जब पता चलेगा कि बीजेपी का प्रस्ताव क्या है? हमने इसे नहीं देखा है। हमें नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। हमारे लिए इस पर टिप्पणी करने का कोई अर्थ नहीं है। जब वे इसे लाएंगे, तब हम इसे देखेंगे और इस पर बात करेंगे।
ये भी पढ़ें: CG Mahila Congress Protest: छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, महिलाओं पर हो रहे अपराधों को लेकर सरकार को घेरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें