Advertisment

Oppo Reno 5 Series: Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

author-image
Sonu Singh
Oppo Reno 5 Series: Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 5 Series Smartphones launched: ओप्पो (Oppo) ने अपनी Reno 5 Series की लॉन्चिंग कर दी है। इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G लॉन्च किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले और चार रियर कैमरे से लैस हैं। कंपनी ने फिलहाल इन दोनों फोन को चीन में लॉन्च किया है।

Advertisment

दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत-
चीन में ओप्पो रेनो 5 5G (Oppo Reno 5 5G) के 8GB + 128GB वाले वेरियंट की कीमत 2699 युआन यानी करीब 30,400 रुपये और 12GB + 256GB वेरियंट की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 33,700 रुपये है।

कंपनी ने ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G (Oppo Reno 5 Pro 5G) को भी दो वेरियंट में पेश किया है। इसके 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 3,399 युआन यानी करीब 38,200 रुपये और 12GB + 256GB वेरियंट की कीमत 3,799 युआन यानी करीब 42,700 रुपये है। चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी।

Oppo Reno 5 5G फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज हैं। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है।

Advertisment

ओप्पो रेनो 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 5 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन भी एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है।

इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4350mAh की बैटरी है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें