Oppo Reno 10: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने अपनी बहुप्रतीक्षित रेनो 10 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। पिछेले 10 जुलाई को ओप्पो नें इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में कुल तीन फोन हैं जिनमें रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल हैं। ओप्पो ने मई में चीन में रेनो 10 सीरीज़ की शुरुआत की और अब यह फोन भारत में लाया गया है। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में..
Oppo Reno 10 5G कीमत
कीमत की अगर बात करें तो भारत में इस फोन का बेस मॉडल की कीमत 38,999 रुपये होने की उम्मीद है।
तो वहीं Oppo Reno 10 5G + नई श्रृंखला में सबसे प्रीमियम होने के कारण यह भारतीय बाजार में 59,999 रुपये में मिल सकता है।
प्रोसेसर
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन Oppo Reno 10 5G+ के भारतीय वेरिएंट में आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC देखने को मिल सकता है।
कैमरा
जुलाई में लॉन्च होनें वाले इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा, OIS देखनें को मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर और 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 वाला वाइड-एंगल कैमरा देखनें को मिल सकता है।
सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा भी इस फोन में दिया जा सकता है।
बैटरी
प्रो और प्रो+ मॉडल में क्रमश 100W फ्लैश चार्ज के साथ 4,600mAh और 4,700mAh की बैटरी देने की बात कही गई है। नियमित संस्करण 67W फास्ट चार्ज तकनीक के साथ 5,000mAh के साथ आ सकता है। फ्लिपकार्ट पर टीज़र से पता चलता है कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ में स्लिम प्रोफाइल, कर्व्ड डिस्प्ले और पंच-होल डिज़ाइन होगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण
Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य