/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/KASHMIR-DAIRY-PLANT-2.jpg)
भोपाल- कई स्मार्टफोन निर्माता अब बॉक्स में अपने स्मार्टफ़ोन के साथ चार्जर प्रदान नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए Apple, Google और Samsung द्वारा समान नीतियां लागू की गईं। ओप्पो जल्द ही इस राह में चलने के लिए योजना बना रहा है।
हाल ही में जानकारी आई सामने-
कंपनी ने ओप्पो Reno 8 के यूरोपीय वेरिएंट के साथ-साथ Reno 8 Pro के सम्मेलन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बिक्री और सेवाओं के प्रभारी उपाध्यक्ष बिली झांग(Billy Zhang) के साथ एक प्रश्न-उत्तर सेशन आयोजित किया। लगभग एक घंटे की उनकी बातचीत के दौरान कवर किए गए कई मुद्दों में से एक ओप्पो स्मार्टफोन की पैकेजिंग में चार्जर को हटाने के विषय में भी सवाल किया गया था।
अगले साल हो सकती है योजना लागू-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Oppo-4A-Wall-Charger-for-SDL565566912-1-2b488_0e667497-875b-4b92-8a7c-6e6b22b34706.webp)
रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo के अंतरराष्ट्रीय बिक्री और सेवाओं के प्रभारी उपाध्यक्ष (Billy Zhang) ने ही अपकमिंग फोन के साथ चार्जर ना देने की बात कही है। ओप्पो का यह फैसला अगले 12 महीने में सभी डिवाइस पर लागू हो सकता है। अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि फोन के साथ चार्जर ना देने की शुरुआत कंपनी किस देश के साथ या किस सेट के साथ शुरू करेगी।
4500mah बैटरी होगी 9 मिनट में चार्ज
बिली झांग(Billy Zhang) ने अपने सुपरवूक समाधान के साथ क्विक चार्जिंग में अपनी टीम की विशेषज्ञता का प्रदर्शन करके शुरुआत की। अगर हम इस विषय में विचार करें की ओप्पो 240W के सुपर वूक चार्जर को लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसमें 24 वोल्ट और 10 एम्पीयर हैं जो 2023 में लॉन्च होंगे। दावा है की इस तकनीक से 4500mah की बैटरी मात्र 09 मिनट में चार्ज हो जायेगी।
प्रवक्ता का कहना है, कि "अभी हमें उपोगकर्ताओं को चार्जर प्रदान करना होगा वहीं दूसरी ओर वह स्पष्ट करते हैं कि ओप्पो 2019 से अपने कुछ पैकेजिंग से चार्जर हटाने की योजना बना रहा था। बिली झांग ने जोर देकर कहा कि कंपनी वास्तव में इस मुद्दे पर विचार कर रही है और कुछ दुकानों में सुपर वूक चार्जर उपलब्ध करा रही है।
नतीजतन, हम पूरे दावे के साथ यह तो नहीं कह सकते हैं की ओप्पो अपने किस सेट के साथ इसकी शुरुआत कर सकता है परन्तु यह बात तो तय है की ओप्पो इस राह में चलने की योजना बना रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें