Oppo Latest Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो A78 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की A-सीरीज़ स्मार्टफोन के लाइनअप के रूप में लॉन्च किया गया है।
यह नया 4G स्मार्टफोन अपने ओप्पो A78 5G – की तुलना में कई बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है, जो वर्तमान में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Oppo A78 4G कीमत
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन Oppo A78 4G की कीमत सिंगल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए भारतीय रुपये में लगभग 20,000 रुपये तय की गई है। जिसे आप वर्तमान में इंडोनेशिया में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर ब्लैक मिस्ट और सी ग्रीन कलर के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, Oppo A78 का 5G वेरिएंट को भारत में इसी साल जनवरी में 18,999 के कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Oppo A78 4G स्पेसिफिकेशंस
Oppo के इस नए मॉडल में आपको डुअल सिम (नैनो), एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) का AMOLED स्क्रीन देखने को मिल सकता है।
Oppo A78 4G प्रोसेसर
इस फोन में अगर प्रोसेसर की अगर बात करें तो Oppo A78 4G स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, जो एड्रेनो 610 GPU और 8GB रैम के साथ जुड़ा है।
Oppo A78 4G कैमरा
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ओप्पो A78 4G में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। इस हैंडसेट में आपको 256GB स्टोरेज मिलती है।
Oppo A78 4G बैटरी
इस फोन को लंबे समय तक पावर देने के लिए इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट के साथ दमदार 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Sagar News: जमीन विवाद के चलते देवरी में हल्लेभाई कुर्मी का किया यह हाल, अब आई बुरी खबर
Karnataka Tomato Robbery: टमाटर की ऐसी लूट नहीं सुनी होगी आपने, दिनदहाड़े 2.5 टन टमाटर ले उड़े चोर
Oppo Latest Smartphone, Oppo A78 4G, Oppo A78 4G launch, Oppo A78 5G, Latest Smartphone, Oppo A78 4G Price, ओप्पो A78 4G, ओप्पो स्मार्टफोन