/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/OPPO-F27-Series-Date-Leaked.webp)
OPPO F27 Series Date Leaked: टिप्स्टर ने लीक किए गए पोस्टर में OPPO F27 सीरीज़ इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च हो सकती है।
इस सीरीज़ में तीन हैंडसेट शामिल होने की संभावना है- OPPO F27, OPPO F27 Pro और OPPO F27 प्रो+
कंपनी का आगामी OPPO F27 Pro भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसका धूल और पानी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796838832869982280
यह फोन IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा। Pro मॉडल में से एक मॉडल हाल ही में चीन में कंपनी ने लॉन्च किए गए दूसरे स्मार्टफोन के रीब्रांडेड वर्शन के रूप में आ सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/oppo-859x540.webp)
भारत में लॉन्च की तारीख हुई लीक
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भारत में OPPO F27 सीरीज़ के लॉन्च का पोस्टर लीक किया है। कथित पोस्टर में कहा गया है कि OPPO F27 Pro को भारत में 13 जून को लॉन्च किया जाएगा।
https://twitter.com/stufflistings/status/1796461143227261263
स्मार्टफोन सीरीज़ में OPPO F27 Pro और एक स्टैंडर्ड OPPO F27 मॉडल शामिल होने की भी उम्मीद की जा रही है।
पोस्टर में बताया गया है कि सीरीज़ के कम से कम एक स्मार्टफोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग होगी।
ये सीरिज हो सकती हैं OPPO A3 Pro के रीब्रांडेड
पोस्टर में स्मार्टफोन के डिज़ाइन से पता चलता है कि OPPO F27 Pro + दिखने में पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए दूसरे स्मार्टफोन OPPO A3 Pro जैसा ही होने की उम्मीद है।
इसमें रियर पैनल के ऊपरी आधे हिस्से के बीच में स्थित गोल रियर कैमरा मॉड्यूल और पोस्टर में दिखाए गए दो कलर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में एंट्री करेगा OnePlus का शानदार और दमदार फोन: 50MP कैमरा, 16 GB के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और कीमत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें