/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Oppo-Air-Glass-3.jpg)
हाइलाइट्स
- ये स्मार्टग्लास का प्रोटोटाइप है
- लार्ज लैंग्वेज मॉडल और असिस्टेंटन भी मौजूद
- टच सेंसर की मदद से कर सकेंगे कंट्रोल
Oppo Air Glass 3: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में चीनी कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टग्लास लॉन्च किया है। इसे ओप्पो एयर ग्लास 3 नाम दिया गया है। बता दें, फिलहाल इसका प्रोटोटाइप ही पेश किया गया है।कंपनी ने कहा कि यह AR (ऑग्मेंटेड रियलिटी) ग्लास वॉइस असिस्टेंट से लैस है, जो कंपनी के खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) एंडीजGPT के सहारे काम करता है।
ऐसे काम करेंगें ये ग्लासेस
दिखने में यह साधारण चश्मे जैसे हैं, लेकिन स्मार्टफोन से कनेक्ट करने पर यह काम शुरू करता है।
वहीं ये AR ग्लासेस (Oppo Air Glass 3) हैं, जिसकी मदद से यूजर्स असल दुनिया की चीजों पर डिजिटल कंटेट देख सकेंगे।साथ ही फोन में आए मैसेज या रास्ता ढूंढने के लिए नेविगेशन देख सकेंगे। यूजर्स चश्मे के फ्रेम पर लगे टच सेंसर की मदद से इसे कंट्रोल कर सकेंगे।कंपनी ने कहा है कि इस वॉइस असिस्टेंट वाला वर्जन सिर्फ चीन में उपलब्ध होगा। बाकी जगहों पर इसकी उपलब्धता को लेकर अभी संशय है।
इसे कब खरीद सकते हैं
ओप्पो ने कहा कि आने वाले समय में यह स्मार्टफोन के लिए सर्वोत्तम साथी बन जाएगा और यह AI के लिए उचित हार्डवेयर कैरियर है। हालांकि, अभी तक यह प्रोटोटाइप है और अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ओप्पो इसे बेचना शुरू करेगी या नहीं। कंपनी का इससे पहले आया स्मार्टग्लास एयर ग्लास 2 (Oppo Air Glass 2) लोगों को नहीं बेचा गया था।
कैसा है Oppo Air Glass 3 का डिजाइन
ओप्पो के नए ग्लास (Oppo Air Glass 3) 50 ग्राम वजन के साथ यूजर के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। यूजर को क्लियर व्यू देने के लिए ये ग्लास 1.70 रिफ्रेक्टिव इंडेक्स के साथ लाए गए है। इन ग्लास का इस्तेमाल लाइट में किया जा सकेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/images/article/155677-wide-two_1200/Oppo-Air-Glass-3-AI-powered-smart-glasses-with-a-GPT-assistant-AR-voice-calls-and-more.jpg)
फुल कलर डिस्प्ले मौजूद
ओप्पो के Air Glass 3 में वाइब्रेंट फुल कलर डिस्प्ले के साथ आते हैं। जो, दूसरे ग्लास को विजुअल क्लैरिटी के लिए चुनौती दे सकते हैं। साथ ही इन ग्लास के साथ यूजर म्यूजिक कंट्रोल करने से लेकर, कॉल रिसीव करने और फोटोज को स्क्रॉल कर सकता है। यूजर ऐसा ग्लास को कमांड देने या स्वाइप करने के साथ कर सकेगा।
ग्लास में माइक्रोफोन प्लेस होने के साथ यूजर को शोर-गुल वाली जगहों पर भी क्लियर ऑडियो की सुविधा मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें