OPPO A58 4G Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो नें पिछले साल नवंबर में चीन में OPPO A58 5G लॉन्च करने के बाद, अब उसके 4G मॉडल पर काम कर रहा है। ओप्पो के इस हैंडसेट को लॉन्च से पहले एफसीसी, टीयूवी रीनलैंड, एनबीटीसी और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) द्वारा प्रमाण प्राप्त हुआ है। चूंकि डिवाइस को बीआईएस सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, इसलिए यह इस बात का संकेत हो सकता है कि हैंडसेट जल्द ही भारत में लॉन्च हो किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन..
OPPO A58 4G डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन OPPO A58 4G में यूजर्स को शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच एचडी+ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 96 प्रतिशत एनटीएससी/100 एलसीडी स्क्रीन देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर
फोन को अच्छे से रन कराने के लिए स्मार्टफोन OPPO A58 4G में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MediaTek Dimensity 700 7nm प्रोसेसर के साथ माली G57 MC2 ग्राफिक्स पर यूनिट दिया गया है।
कैमरा
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए OPPO A58 4G में f/1.8 अपर्चर के साथ शानदार कैमरा के रूप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का स्नैपर दिया जा सकता है।
OPPO A58 4G बैटरी
लंबे समय तक स्मार्टफोन OPPO A58 4G को पावर देने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बहुत ही पावरफूल बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: पटवारी भर्ती को लेकर गरमाई सियासत, कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
Durga News: पिता की हरकत से तार-तार हुए रिश्ते, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल
Jawan New Poster: किंग खान ने फैंस के लिए रखा #AskSRK का छोटा सा सेशन, कर दिया अपना लुक शेयर
OPPO A58 4G Smartphone, OPPO A58 4G, OPPO, OPPO Latest Smartphone, OPPO A58 5G, ओप्पो, स्मार्टफोन