OPPO A3x Soon Launch in India: OPPO का नया स्मार्टफोन OPPO A3x बहुत जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा।
नए OPPO फोन को चीन की MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। फोन की रियल-लाइफ इमेजेस भी सामने आई हैं। ये फोन देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
इस फोन के फीचर्स की जानकारी भी लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
फोन में 6 से 12 जीबी तक रैम पैक हो सकती है। इस फोन की रेट भी सभी यूजर्स को ध्यान में रख कर तय की गई है। ये फोन कम बजट में आने वाला शानदार फोन बन सकता है।
OPPO A3x की खास और शानदार स्पेसिफिकेशन्स
Display: OPPO A3x में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है।
कहा जा रहा है कि यह ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस होने वाला है।
Camera: कैमरे की बात करें तो OPPO A3x में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Battery: इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ इस फोन में 45 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
OPPO ला रहा जबरदस्त स्मार्टफोन: कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कब देगा मार्केट में दस्तकhttps://t.co/Duqxkr5ThR#OPPO #smartphone #newfeatures #price #technology #launched #HindiNews pic.twitter.com/cIKrbzd8zH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 31, 2024
बीते दिनों जानकारी आई थी कि इस फोन को TUV Rheinland, NBTC, FCC और Geekbench जैसे सर्टिफिकेशन मिल गए हैं।
Ram & Storage: मॉडल नंबर ‘PKL110′ के साथ इस फोन को MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। यह डिवाइस मिड-रेंज में आ सकता है।
इस फोन को 3 रैम ऑप्शंस 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो OPPO A3x 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपए और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपए होगी।
OPPO A3x की मार्केटिंग इमेज से पता चला है कि फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। यह स्प्लैश टच सपोर्ट दे सकता है जिससे यूज़र गीले हाथों से भी डिवाइस को ऑपरेट कर सकेंगे।
कहा जा रहा है कि इसमें डबल-टेम्परिंग ग्लास, एलॉय फ्रेम और एंटी-ड्रॉप शील्ड केस दिया जाएगा।