Oppenheimer Biggest Collection: हॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर इन दिनों भारत में फिल्म ओपेनहाइमर का शानदार प्रदर्शन छाया हुआ है यहां फिल्म ने पहले दिन ही वीकेंड पर 49 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म बॉर्बी और मिशन इम्पॉसिबल-7 की कमाई पर असर डाला है।
डायरेक्टर नोलन की फिल्म बनी पसंद
आपको बताते चलें, ओपेनहाइमर फिल्म ने जहां पर कलेक्शन के मामले में धमाल मचाया है वहीं पर फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 17.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 49 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें, डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया जाता रहा है। पिछली फिल्मों की बात करें तो टेनेट ने 12.57 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं डंकिर्क ने 20.26 करोड़ जुटाए थे।
कैसा रहा मिशन इम्पॉसिबल-7
आपको फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 के कलेक्शन की जानकारी देते चलें तो, मिशन इम्पॉसिबल-7 को रिलीज हुए दो हफ्ते होने को हैं। फिल्म ने अब तक 92.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जहां पर मिशन इम्पॉसिबल-7 ने अब तक 92.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसने सीरीज की पिछली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- फॉलआउट (80.20 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
Oppenheimer, Oppenheimer box office, Oppenheimer box office collection, Oppenheimer india box office collection, Oppenheimer global box office collection