Advertisment

Oppenheimer Box Office Collection Day 1: भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म ने मचाया धमाल, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) ने बड़ा कमाल दिखाया है। यहां पर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार ओपनिंग दी है।

author-image
Bansal News
Oppenheimer Box Office Collection Day 1: भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म ने मचाया धमाल, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

Oppenheimer Box Office Collection Day 1: भारत में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला चल रहा है वहीं पर क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) ने बड़ा कमाल दिखाया है। यहां पर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार ओपनिंग दी है।

Advertisment

भारत में की इतनी कमाई

आपको बताते चलें, हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर का जादू चला है जहां पर फिल्म ने भारत में पहले दिन 13 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। सिलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, एमिली ब्लंट और मैट डेमन स्टारर ये फिल्म फिल्मों को शौकीनों को पसंद आ रही है।

माना जा रहा है, इस फिल्म को शनिवार और रविवार के वीकेंड का बड़ा फायदा मिल सकता है। इस फिल्म के लिए भारत में एडवांस बुकिंग हो गई थी जिसका फायदा अब मिल रहा है।

इन फिल्लों को छोड़ा पीछे

आपको बताते चलें, फिल्म ने साथ ही रिलीज हुई फिल्म बार्बी को रेस में पीछे छोड़ा है जहां पर ओपेनहाइमर ने बार्बी से काफी बेहतर प्रदर्शन किया। बार्बी ने 5-6 करोड़ की ओपनिंग दी है। इण़स फिल्म के आगे हालिया रिलीज फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' ने पहले दिन में 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Advertisment

इस फिल्म ने बॉलीवुज के सितारों की फिल्म पीछे छोड़ा है यहां पर अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स भी फिल्में भी इस साल पीछे रह गईं।

Oppenheimer, Oppenheimer box office collection Day 1, Oppenheimer collection in India, Oppenheimer collection, Oppenheimer friday collection, Oppenheimer beats Mission Impossible 7,

Oppenheimer Oppenheimer beats Mission Impossible 7 Oppenheimer box office collection Day 1 Oppenheimer collection Oppenheimer collection in India Oppenheimer friday collection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें