/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahtari-Vandan-Yojna-2.jpg)
Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है.
जहां एक चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है.
नायब तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया है.
इस मामले में नायब तहसीलदार ने महिलाओं का बयान भी दर्ज करा लिया है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1748227858332291204?s=20
सैंकड़ों महिलाओं का फर्जी फॉर्म
अंबिकापुर शहर की सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र के एक चॉइस सेंटर में भरवाया महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया है.
बताया जा रहा है कि फॉर्म भरवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से पैसे की ठगी की जा रही थी.
अब तक तय नहीं क्राइटेरिया
बता दें राज्य की बीजेपी सरकारी की ओर से महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस योजना के लिए क्राइटेरिया और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं किया है.
इस चॉइस सेंटर के संचालक द्वारा 30-30 रूपये लेकर सैकड़ों महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था.प्रशासन ने महिलाओं का बयान के आधार पर चॉइस सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें