Advertisment

Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा में भरवाए जा रहें हैं महतारी वंदन योजना के फर्जी फॉर्म, संचालक गिरफ्तार

Mahtaari Vandan Yojna: सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर सैंकड़ो महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है.

author-image
Manya Jain
Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा में भरवाए जा रहें हैं महतारी वंदन योजना के फर्जी फॉर्म, संचालक गिरफ्तार

Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है.

Advertisment

जहां एक चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है.

नायब तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया है.

इस मामले में नायब तहसीलदार ने  महिलाओं का बयान भी दर्ज करा लिया है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1748227858332291204?s=20

सैंकड़ों महिलाओं का फर्जी फॉर्म

अंबिकापुर शहर की सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र के एक चॉइस सेंटर में भरवाया महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म  जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि फॉर्म भरवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से  पैसे की ठगी की जा रही थी.

अब तक तय नहीं क्राइटेरिया

बता दें राज्य की बीजेपी सरकारी की ओर से महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस योजना के लिए क्राइटेरिया और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं किया है.

इस चॉइस सेंटर के संचालक द्वारा 30-30 रूपये लेकर सैकड़ों महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था.प्रशासन ने महिलाओं का बयान के आधार पर चॉइस सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है

Advertisment
Ambikapur News surguja news Mahtari Vandan Yojana Mahila Vandan's form Mahtari Vandan Yojana fake form Mahtari Vandan Yojana scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें