Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है.
जहां एक चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है.
नायब तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया है.
इस मामले में नायब तहसीलदार ने महिलाओं का बयान भी दर्ज करा लिया है.
CG News: महतारी वंदन योजना के नाम पर भरवाए फर्जी फॉर्म@ChhattisgarhCMO #chattisgarhnews #CGNews #mahtarivandanayojana pic.twitter.com/rhNAtgtHrj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 19, 2024
सैंकड़ों महिलाओं का फर्जी फॉर्म
अंबिकापुर शहर की सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र के एक चॉइस सेंटर में भरवाया महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया है.
बताया जा रहा है कि फॉर्म भरवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से पैसे की ठगी की जा रही थी.
अब तक तय नहीं क्राइटेरिया
बता दें राज्य की बीजेपी सरकारी की ओर से महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस योजना के लिए क्राइटेरिया और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं किया है.
इस चॉइस सेंटर के संचालक द्वारा 30-30 रूपये लेकर सैकड़ों महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था.प्रशासन ने महिलाओं का बयान के आधार पर चॉइस सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है