/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Operation-Sindoor-Poonch-Amit-Shah-High-Level-Meeting-All-Party-Meeting-Pakistani-PM-Shahbaz-Sharif.webp)
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी आर्मी का पुंछ में हमला
गृह मंत्री शाह की हाई लेवल मीटिंग
8 मई को सर्वदलीय बैठक
Operation Sindoor Update: भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद गुस्साए पाकिस्तान की आर्मी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में नागरिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। अटैक में 15 लोगों की मौत हुई है। भारतीय सेना ने सीमा पार से हो रही गोलीबारी का करारा जवाब दिया। रोजौरी-पुंछ सेक्टर और कुपवाड़ा में पाकिस्तानी चौकियों को डैमेज किया। सीमा के पास वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया।
[caption id="attachment_811574" align="alignnone" width="633"]
पुंछ में पाकिस्तानी आर्मी का हमला[/caption]
गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इसमें पाकिस्तान और नेपाल से सटे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल शामिल हुए।
https://twitter.com/AmitShah/status/1920143476026662930
गृह मंत्री शाह ने दिए निर्देश
हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यों को जरूरी चीजों और सेवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए SDRF, सिविल डिफेंस, होम गार्ड और NCC जैसे बचाव बलों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री शाह ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी प्रचार पर नजर रखने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अमित शाह ने ये कहा
बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को नजरअंदाज किए बिना ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उचित जवाब दिया गया, जिससे दुनिया को एक कड़ा संदेश गया। ऑपरेशन सिंदूर भारत को चुनौती देने वालों को करारा जवाब है।
सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक
https://twitter.com/KirenRijiju/status/1920022120513388715
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तीनों सेनाओं ने कार्रवाई की। केंद्र सरकार ने रणनीतिक हमलों के बारे में देश के राजनीतिक नेतृत्व को जानकारी देने के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर लिखा कि सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की चेतावनी
https://twitter.com/MarioNawfal/status/1920237211703705945
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर बुधवार देर रात अपने देश को संबोधित करते हुए तीखा बयान दिया। शरबाज शरीफ ने कहा कि भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया। पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाक पीएम ने मृतकों को शहीद बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान इन शहीदों के साथ खड़ा है। भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी। हमने बीती रात साबित कर दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे जोरदार जवाब देना है।
Operation Sindoor के बाद दिखी सियासी एकता: मोदी बोले- ये होना ही था.. ये नया भारत है; तो खड़गे ने कहा- हम सरकार के साथ..
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tAdmUFDf-Operation-Sindoor.webp)
Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी संगठन और पीओके में बने उनके लॉन्चपैड्स पर भारत ने करारा प्रहार किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। यह एयरस्ट्राइक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की गई, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें