/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sXjGmvTI-image-889x559-22.webp)
हाइलाइट्स
- मसूद अजहर के आतंकी नेटवर्क के ठिकानों को निशाना बनाया
- लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 30 से अधिक आतंकी ढेर
- उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने रेड अलर्ट घोषित करते हुए सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश
India Pakistan Tension: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मातम तोड़ दिया है। बुधवार देर रात 1:28 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद की गई, जिसमें हाफिज सईद और मसूद अजहर के आतंकी नेटवर्क के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
बता दें कि इस एयर स्ट्राइक में बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, धामोल और बाघ अड्डे सहित आतंकियों के प्रमुख ठिकाने को ध्वस्त किया है। जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 30 से अधिक आतंकी ढेर हुए हैं। NSA अजित डोभाल ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, सऊदी अरब और UAE को अवगत कराया है।
यूपी में रेड अलर्ट, सुरक्षा कड़ी
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने रेड अलर्ट घोषित करते हुए सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे सेना के साथ समन्वय बनाए रखें और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा चाक-चौबंद करें।
https://twitter.com/dgpup/status/1919965869066608790
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप: "उम्मीद है यह जल्द शांत होगा
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहा कि हमें उम्मीद है कि यह जल्द शांत होगा, साथ ही भारत का मानना है कि यह केवल आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक थी, न कि पाकिस्तानी सेना या आम नागरिकों के विरुद्ध था।
मेरे सिंदूर का बदला पूरा हुआ,” ऐशन्या
भावुक मन से शहीद शुभम की पत्नी ने कहा कि “मेरे सिंदूर का बदला पूरा हुआ,” ऐशन्या ने कहते हुए अपनी चूड़ियों को सहलाया, “मेरे शुभम ने जिस देश के लिए अपनी जान दी, आज उसी देश ने उसके बलिदान का सम्मान किया है।”वहीं शुभम के पिता संजय द्विवेदी का गला भर आया जब उन्होंने सेना के जवाबी हमले की खबर सुनी। “आज मेरे बेटे की आत्मा को सच्ची शांति मिली है,” उन्होंने कहा, “जब तक मैं जीवित हूँ, मैं भारत माता के इन वीर सपूतों को नमन करता रहूँगा।”
पूरे देश में आज एक ही भावना छाई हुई है – गर्व! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भावना को शब्द दिए – “जय हिंद! जय हिंद की सेना श्रृंगवेरपुर धाम के जगतगुरु शांडिल्य जी महाराज ने कहा – “आज हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा है। हमारी सेना ने साबित कर दिया कि भारत की मिट्टी के लालों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता।
एक माँ का दर्द, एक पत्नी का संघर्ष और एक देश का संकल्प
शुभम की माँ आज भी अपने बेटे की तस्वीर को सीने से लगाए बैठी है। उनकी आँखों में वही सवाल है जो हर शहीद की माँ के मन में होता है – “क्या मेरे बेटे की मौत का मतलब समझा गया?” आज उन्हें जवाब मिल गया है।”मेरा बेटा अमर हो गया,” वह कहती हैं, “आज मुझे विश्वास हो गया कि मेरे बेटे का खून बेकार नहीं गया। यह कहानी सिर्फ एक शहीद की नहीं है। यह हर उस भारतीय की कहानी है जो आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। शुभम की याद में आज पूरा देश एक स्वर में कह रहा है -“तुम्हारा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा शुभम, हर बूँद खून का हिसाब होगा।
Operation Sindoor: “सिंदूर का बदला पूरा, शहीद शुभम की पत्नी का आँसुओं भरा संदेश, पिता बोले- अब मेरा बेटा शांति से सोएगा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0q0fRCRu-image-889x559-21.webp)
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली ऐशन्या की आँखों में आज वो आँसू नहीं, बल्कि संतोष था। जब उसने टीवी पर देखा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया है, तो उसके होंठों से बस एक ही शब्द निकला – “धन्यवाद मोदी जी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें