Advertisment

जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र: यहीं भर्ती, फंडिंग और प्रशिक्षण केंद्र, इसलिए निशाने पर रहा बहावलपुर

Operation Sindoor Bahawalpur Jaish-e-Mohammed: पाकिस्तान का बारहवां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर, चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की प्रमुख गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। यह शहर लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। JeM का मुख्यालय 'जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह' परिसर में स्थित है, जिसे 'उस्मान-ओ-अली कैंपस' के नाम से भी जाना जाता है।

author-image
sanjay warude
India Attack Bahawalpur Jaish-e-Mohammed (1)

Operation Sindoor Bahawalpur Jaish-e-Mohammed: पाकिस्तान (Pakistan) का बारहवां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर, चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की प्रमुख गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। यह शहर लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। JeM का मुख्यालय 'जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह' (Jamia Mosque Subhan Allah) परिसर में स्थित है, जिसे 'उस्मान-ओ-अली कैंपस' (Osman-O-Ali Campus) के नाम से भी जाना जाता है।

Advertisment

करीब 18 एकड़ में फैला यह परिसर संगठन के लिए भर्ती, फंडिंग और प्रशिक्षण का केंद्र माना जाता है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय सैन्य कार्रवाई में यह मस्जिद भी टारगेट स्थलों में शामिल थी। JeM के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर भी इसी शहर के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह बहावलपुर में एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर में रह रहा है।

इसी शहर का रहने वाला है JeM का संस्थापक

JeM का संस्थापक मौलाना मसूद अजहर भी इसी शहर का रहने वाला है और वर्तमान में एक अत्यधिक सुरक्षा वाले परिसर में रह रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को निशाना बनाना था, जो पिछले तीन दशकों से भारत में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता DG ISPR ने कोटली, मुरीदके और बहावलपुर समेत नौ स्थानों पर हमलों की पुष्टि की है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

भारत के हमले के बाद की तस्वीरें

[caption id="attachment_810808" align="alignnone" width="1230"]India Attack Bahawalpur 4 भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में ध्वस्त इमारत।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_810803" align="alignnone" width="1230"]India Attack Bahawalpur भारत के हमले में मुज्जफराबाद में ध्वस्त इमारत।[/caption]

[caption id="attachment_810804" align="alignnone" width="1230"]India Attack Bahawalpur 3 एयर स्ट्राइक के बाद मुजफ्फराबाद में सड़कों पर जवान तैनात।[/caption]

[caption id="attachment_810805" align="alignnone" width="1232"]India Attack Bahawalpur 3 (1) पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की।[/caption]

Advertisment

भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, वायुसेना ने तबाह किए आतंकियों के 9 ठिकाने, 30 की मौत, 12 घायल

Operation Sindoor India Air Strike 9 terrorist hideouts destroyed India Pakistan War

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। 30 की मौत हुई है और 12 के घायल होने की खबर है। भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन के अंदर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Bahawalpur MasoodAzhar JaishEMohammad JeMHeadquarters PakistanTerrorism JamiaMasjidSubhanAllah UsmanOAliCampus TerrorFunding TerrorTrainingCamp IndiaPakistan CounterTerrorism PulwamaAttack LahoreToBahawalpur MilitantOrganizations SouthPunjabTerrorHub
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें