हाइलाइट्स
- भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर
- भारतीय सेना ने बताई एयर स्ट्राइक में क्या क्या हुआ
Operation Sindoor Army Press Conference: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन के अंदर भारत ने बदला ले लिया। भारत ने बुधवार रात बजे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था. अटैक में करीब 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसे लेकर भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग हुई. जिसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा 26/11 के बाद सबसे गंभीर हमला है। प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि अभी तक कोई नागरिक क्षति नहीं है।
प्रेस ब्रीफिंग के प्वांइट
पाकिस्तीन के दबाव पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
पाकिस्तान के पुराने रिकॉर्ड्स से लिया गया इंटेलिजेंस का सहारा।
पाकिस्तान के इस कृत से स्वाभिविक है कि भारत समेत दुनिया के अन्य भागों में भी आक्रोश देखा गया।
भारत के खिलाफ आगे भी हमले हो सकते हैं- विक्रम।
आतंकवाद की इंफ्रांस्ट्रक्चर को समाप्त करने में यह कार्यवाही अहम साबित होगी ।
2025 को आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया।
जिसमें एक नेपाली सहित 26 लोगों की मौत हुई।
26/11 के बाद सबसे गंभीर हमला है।
ये बहुत ही बर्बरता पूर्वक किया गया हमला था।
ये हमला स्पष्ट रूप से जम्मू कश्मीर में बहाल हो रही स्थिति को देखकर किया गया।
पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक भारत आए थे।
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकियों के शरणास्थल के रूप में पहचान बना चुका है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK. pic.twitter.com/Ih21EklEe5
— ANI (@ANI) May 7, 2025
रात 1:05 मिनट से 1.30 बजे के बीच 25 मिनट में इसे अंजाम दिया गया।
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय मिला।
मासूम नागरिकों को मिला न्याय।
9 आतंकियों के कैंप को टारगेट किया गया।
इन लक्ष्यों का चयन बहुत ध्यान से किया गया।
पाकिस्तान में बीते 5 साल से आतंकियों का कैंप चल रहा था।
इस आपरेशन में ध्यान रखा गया कि नागरिकों को हानि न पहुंचे।
यह भी पढ़ें: पहगाम हमले का बदला, इन मिसाइलों से दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम