हाइलाइट्स
- केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- विपक्ष से राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष भी हुए शामिल
- इस पर हुई चर्चा
All Party Meeting : भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एक साथ 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें लगभग 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक की। वहीं सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी रेहगा।
सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की हुई अहम बैठक
दिल्ली स्थित संसद परिसर के संसद पुस्तकालय भवन में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सरकार की ओर से इसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू शामिल हुए।
इस पर हुई चर्चा
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिन्होंने सभी दलों को इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विपक्षी दलों ने भी एकमत होकर आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए इस कदम का समर्थन किया, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एकजुटता का संदेश गया। वहीं विपक्ष का कहना कि, हम पूरी तरह सरकार के साथ हैं। वहीं सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी रेहगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए हैं।
विपक्ष के यह नेता हुए शामिल
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद संजय राउत, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल हैं। इनके अलावा जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान एवं एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे।
PM-डोभाल की बैठक ने बढ़ाई हलचल
देश की सुरक्षा रणनीतियों को लेकर केंद्र सरकार में हलचल तेज़ हो गई है। बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर लगभग 40 मिनट तक गहन चर्चा की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब देशभर में सुरक्षा एजेंसियां उच्च सतर्कता पर हैं और विभिन्न स्तरों पर तैयारियों की समीक्षा हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सीमावर्ती इलाकों की स्थिति, आंतरिक सुरक्षा चुनौतियां, और संभावित जवाबी रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। हालांकि आधिकारिक रूप से बैठक के एजेंडे की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि हाल के घटनाक्रमों के मद्देनज़र सुरक्षा तंत्र को और सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Naxal IED Blast: तेलंगाना मुलुगु में IED विस्फोट में 3 जवान शहीद; 1 गंभीर घायल, नक्सलियों की कायराना हरकत