Sikandrabad Gorakhpur Special Train: रेलवे प्रशासन द्वारा दिवाली और छठ पर्व पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सिकंदराबाद और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन (07175-07176 ) का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के संचालन से भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से सिकंदराबाद और गोरखपुर के लिए यात्रा करने वालों को सुविधा होगी।
सिकन्दराबाद-गोरखपुर-सिकन्दराबाद (07175-07176 स्पेशल ट्रेन (Sikandrabad Gorakhpur Special Train) सिकन्दराबाद से 29 अक्टूबर, 05 और 12 नवंबर 2024 यानी प्रत्येक मंगलवार से तथा गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 07 और 14 नवंबर, 2024 यानी प्रत्येक गुरुवार से तीन फेरे लगाएगी।
इस तरह होगा ट्रेन का संचालन
सिकंदराबाद से गोरखपुर (07175 )
गाड़ी संख्या 07175 सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (Sikandrabad Gorakhpur Special Train) सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.37 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.25 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, बीना से 16.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.35 बजे, भीमसेन से 22.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, बाराबंकी से 02.07 बजे, गोंडा से 03.20 बजे तथा बस्ती से 04.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 06.30 बजे पहुंचेगी।
गोरखपुर से सिकंदराबाद (07176 )
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07176 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन (Sikandrabad Gorakhpur Special Train) गोरखपुर से 08.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 09.32 बजे, गोंडा से 10.55 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.10 बजे, भीमसेन से 16.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी से 18.55 बजे, बीना से 22.05 बजे, भोपाल से 23.40 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 01.15 बजे, नागपुर से 05.10 बजे, बल्हारशाह से 09.20 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.07 बजे, मंचिर्याल से 11.02 बजे, रामगुंडम से 11.17 बजे तथा काजीपेट से 12.35 बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद 15.30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी में होंगे 20 कोच
इस गाड़ी(Sikandrabad Gorakhpur Special Train) में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
सागर में अहमदाबाद- पटना वीकली स्पेशल ट्रेन को मिला स्टॉप
यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का सागर स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
दिनांक 03 नवम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 07:35/07:40 बजे एवं इसी प्रकार दिनांक 05 नवम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 14:45/14:50 बजे रहेगा।
नांदेड-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने दीवाली एवं छठ त्यौहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए नादेंड-पटना-नांदेड़ के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के 22 कोच रहेंगे।
इस स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है- गाड़ी संख्या 07615 नांदेड़-पटना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 12 नंबवर 2024 तक नांदेड़ से दोपहर 14:30 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को प्रातः 05:10 बजे इटारसी, 08:30 बजे जबलपुर, 10:10 बजे कटनी, 12:20 बजे सतना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को मध्य रात्रि 00:30 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07616 पटना-नांदेड़ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 31 अक्टूबर 2024 से 14 नंवबर 2024 तक पटना से मध्य रात्रि 02:30 बजे रवाना होकर दोपहर 13:25 बजे सतना, 14:35 बजे कटनी, 16:00 बजे जबलपुर, रात्रि 21:10 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 11:00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: MP के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 50% डीआर देने पर मप्र सरकार सहमत, इस वजह से MP में भी बढ़ेगी पेंशन
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने दी चेतावनी: बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश