Advertisment

Operation Mitti: UP में शुरू हुआ 'ऑपरेशन मिट्टी', पहले दिन 11 गिरफ्तार, जानें आखिर क्यों कर रही है पुलिस

Operation Mitti: उत्तर प्रदेश में 'ऑपरेशन मिट्टी (Operation Mitti) की शुरूआत हो गई है। ऑपरेशन के पहले ही दिन प्रदेश पुलिस ने करीब 11 लोगो

author-image
anurag dubey
Operation Mitti: UP में शुरू हुआ 'ऑपरेशन मिट्टी', पहले दिन 11 गिरफ्तार, जानें आखिर क्यों कर रही है पुलिस

हाइलाइट्स

  • करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई
  • पहले दिन 11 गिरफ्तार
  • 16 वाहनों को सीज करते हुए करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना
Advertisment

Operation Mitti: उत्तर प्रदेश में 'ऑपरेशन मिट्टी (Operation Mitti) की शुरूआत हो गई है। ऑपरेशन के पहले ही दिन प्रदेश पुलिस ने करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और 16 वाहनों को सीज करते हुए करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। यह अभियान अवैध मिट्टी खनन और उसके परिवहन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन मिट्टी' चलाया है। 

ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप

शनिवार को सरायममरेज थाना क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मौके से पांच जेसीबी (बैकहो लोडर), आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली और तीन मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। इस कार्रवाई की अगुवाई एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने खनन विभाग के सहयोग से 'ऑपरेशन मिट्टी' की रूपरेखा तैयार की। जैसे ही सरायममरेज क्षेत्र में छापेमारी शुरू हुई, अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

  1. अजय पटेल पुत्र तुलसीराम पटेल, ग्राम पटैला

  2. शुभम कुमार पुत्र बिंदु शहर, ग्राम भदारी

  3. अरुण कुमार यादव पुत्र राजबरन, ग्राम छतौना

  4. सचिन कुमार पुत्र जयप्रकाश यादव, ग्राम मोहिउद्दीनपुर

  5. रवि कुमार भारतीय पुत्र अवध राज भारतीया, ग्राम काजीपुर

  6. विनोद कुमार यादव पुत्र रमेश यादव, ग्राम मोहिउद्दीनपुर

  7. शिवशंकर प्रजापति पुत्र मानिक चंद्र प्रजापति, ग्राम मोहिउद्दीनपुर

  8. मनीष कुमार यादव पुत्र भाई लाल यादव, जगदीशपुर हंडिया

  9. वकील यादव पुत्र शिव शंकर यादव, जगदीशपुर हंडिया

  10. राहुल यादव पुत्र धनराज यादव, जगदीशपुर हंडिया

  11. सुबास हरिजन पुत्र स्व. हरिश्चंद्र, ग्राम बरियावा इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Advertisment

कड़े कदम उठाने की तैयारी 

सरायममरेज थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, दारोगा प्रभुनारायण और लल्लन सिंह कुशवाहा की टीम ने खनन विभाग के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ghazipur Husband wife Kand: नहीं मान रही यूपी की महिलाएं,पति से पैदा हुआ तनाव तो ले ली जान, हिरासत में पत्नी

 

ग़ाज़ीपुर दुल्लहपुर रिश्तों में उपजे तनाव ने एक और युवक की जान ले ली। भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कौला जखनियां गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
crime Prayagraj News Prayagraj News in Hindi Prayagraj Latest News prayagraj-general Prayagraj Samachar Prayagraj News Crime Prayagraj Illegal Mining Operation Mitti Prayagraj Prayagraj Police Action Illegal Mining Crackdown Prayagraj Arrests
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें