Advertisment

Operation Meghdoot: 20 राज्यों में 56 जगहों पर सीबीआई का बड़ा एक्शन ! ये है बड़ा मामला

आज सीबीआई (CBI) द्वारा बड़ा एक्शन लिया जा रहा है जिसमें आज 20 राज्यों (States) में 56 जगहों पर छापेमारी (Raids) कर रही है।

author-image
Bansal News
Operation Meghdoot: 20 राज्यों में 56 जगहों पर सीबीआई का बड़ा एक्शन ! ये है बड़ा मामला

Operation Meghdoot:  इस वक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है जहां पर आज सीबीआई (CBI) द्वारा बड़ा एक्शन लिया जा रहा है जिसमें आज 20 राज्यों (States) में 56 जगहों पर छापेमारी (Raids) कर रही है। बताया  जा रहा है कि, 'ऑपरेशन मेघदूत' (Operation Meghdoot) के तहत चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी (Child Sexual Pornography) के मामले पर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

सीबीआई को मिले थे इनपुट्स

आपको बताते चलें कि, इस मामले से जुड़े इंटरपोल के जरिए सिंगापुर (Singapore) से इस मामले के इनपुट्स मिले थे जिसके बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है. सीबीआई की ये छापेमारी दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, पटना समेत 20 राज्यों में चल रही है। यहां पर मामले में सीबीआई के हवाले से आई खबर में कहा कि, कई ऐसे गैंग चिन्हित किये गए हैं जो न केवल चाइल्ड सेक्सुअल प्रोनोग्राफी के सम्बंधित साम्रगी बल्कि बच्चों को फिजिकली ब्लैकमेल (Physically Blackmail) कर उसका इस्तेमाल करते हैं।

मामले में चिंता का विषय

आपको बताते चलें कि, देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का ये कोई पहला मामला नहीं है. देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक चिंता का विषय रहा है जिसमें इस प्रकार सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड होते चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है।

cbi child sexual pronography meghdoot operation kya tha military operations mission meghdoot operation meghadoot operation meghdoot operation meghdoot 1984 operation meghdoot 1984 documentary operation meghdoot by khan sir operation meghdoot documentary operation meghdoot in hindi operation meghdoot kis ny kiea operation meghdoot kya hai operation meghdoot movie operation meghdoot q hoa operation meghdoot reaction operation meghdoot upsc operation rajiv upsc operation meghdoot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें