Advertisment

Operation Kaveri: सूडान से सुरक्षित निकाले व्यक्ति ने सुनाई आपबीती, जानिए क्या है हालात

Operation Kaveri: गृहयुद्ध ग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान से सुरक्षित निकाले गए हिमाचल प्रदेश के दीपक अग्निहोत्री ने वहां के मंजर को बयां किया...

author-image
Bansal news
Operation Kaveri :  सूडान से सकुशल निकाले गये 56 भारतीय ! स्वदेश वापस लौटने पर जताया आभार

Operation Kaveri: गृहयुद्ध ग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान से सुरक्षित निकाले गए हिमाचल प्रदेश के दीपक अग्निहोत्री ने वहां के मंजर को बयां किया है। उन्होंने बताया कि राजधानी खार्तूम की सड़कों पर सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल आपस में लड़ रहे थे और वहां से निकलने से पहले वह सात अन्य लोगों के साथ भूतल में छिपे हुए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Midday Meal: बाजरे की रोटी और खिचड़ी का स्वाद चखेंगे बच्चे, जानिए इसके पोषक तत्व

भारतीयों को निकला सुरक्षित

सूडान में अप्रैल के मध्य में लड़ाई शुरू हुई थी और भारत ने अब तक लगभग 1,950 भारतीयों को वहां से निकाला है और अन्य को निकालने की कोशिश की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी 26 वर्षीय अग्निहोत्री बृहस्पतिवार को स्वदेश पहुंचे। उन्होंने बताया, ‘‘ हम भारतीय दूतावास के संपर्क में थे और जब हमें निकलने की अनुमति मिली तो हम सूडान के बंदरगाह पहुंचे।’’

यह भी पढ़ें: UP NEWS: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भिड़े बोलेरो और ट्रैक्टर, इतने लोगों की गई जान

Advertisment

सूडान में क्या है हालत

सूडान में 2019 से एक आईटी कंपनी में काम कर रहे अग्निहोत्री ने बताया कि बदंरगाह से ‘‘हमारे नियोक्ता ने नाव की व्यवस्था की जिसके जरिये हम जेद्दा (सऊदी अरब) पहुंचे।’’ उन्होंने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘‘जब लड़ाई शुरू हुई तब हम अपने अपार्टमेंट में थे, लेकिन धीरे-धीरे सामान की आपूर्ति घटती गई।

इसके बाद जो कुछ भी हमारे पास था, उसे लेकर हम इमारत के भूतल में बने कमरे में चले गए।’’ अग्निहोत्री ने बताया, ‘‘हमारे पास केवल पर्याप्त मात्रा में पानी और गैस था जिससे खाना बना सकते थे। अधिकारियों ने जैसे ही हमें अनुमति दी हम सूडान बंदरगाह पहुंच गए।’’ उन्होंने बताया कि जेद्दा पहुंचने के बाद उन्हें और अन्य को भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान से स्वदेश लाया गया।

यह भी पढ़ें: Mafia Mukhtar Ansari Jail: कौन थे कृष्णानंद राय, जिनकी हत्या का दोषी पाया गया बाहुबली मुख्‍तार अंसारी? जानिए

Advertisment

सरकार को धन्यवाद किया

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षित ढंग से स्वदेश वापसी करने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।’’ अग्निहोत्री ने बताया, ‘‘वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने पर मेरी पत्नी 31 मार्च को भारत लौट आई थीं।’’उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देश में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। गौरतलब है कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच गत 15 दिनों से लड़ाई जारी है।

ये भी पढ़ें:

ATM Fraud: एटीएम से पैसा निकालने गए लोगों को चूना लगा रहे ठग, बैंकों से कोई मदद नहीं

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की शुरुआत! सिर्फ इन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ

Advertisment

Street Dog Attack: इस देश में नहीं है एक भी आवारा कुत्ता! जबकि चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर

Sudan Operation Kaveri civil war in sudan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें