Advertisment

Operation Kaveri: सूडान से इतने भारतीय सुरक्षित स्वदेश लौटें,अब तक इतने नागरिक स्वदेश लाए गए

Operation Kaveri: हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान ‘आपरेशन कावेरी’ (Operation Kaveri) के तहत शुक्रवार...

author-image
Bansal news
Operation Kaveri: सूडान से इतने भारतीय सुरक्षित स्वदेश लौटें,अब तक इतने नागरिक स्वदेश लाए गए

Operation Kaveri: हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान ‘आपरेशन कावेरी’ (Operation Kaveri) के तहत शुक्रवार को 754 नागरिकों को स्वदेश लाया गया। वायु सेना के सी-17 विमान से 392 नागरिकों को नयी दिल्ली लाया गया जबकि 362 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था बेंगलुरू पहुंचा। इस अभियान के तहत निकाले गए भारतीय नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब के शहर जेद्दा और फिर वहां से भारत लाया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhopal News: एमपी की राजधानी के ऐशबाग हॉकी स्टेडियम का बदल गया नाम, अब यह होगा

विदेश मंत्री ने दी जानकारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि ‘‘ एक और सी-17 विमान से 392 यात्री नयी दिल्ली पहुंचे।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ आपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत बेंगलुरू पहुंचे 362 भारतीयो का देश में स्वागत है।’’ आपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत बुधवार को एक वाणिज्यिक विमान से 360 नागरिकों को नयी दिल्ली लाया गया था। वहीं, दूसरे जत्थे में अगले ही दिन सी-17 ग्लोबमास्टर से 246 नागरिकों को मुम्बई लाया गया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 1,360 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: MP OBC Reservation: SC ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया, जवाब मांग

Advertisment

सूडान में संघर्ष विराम

सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष चल रहा है। हालांकि दोनों पक्षों के 72 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमत होने के बाद भारत ने वहां फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिये हैं। आपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) में भारतीय नौसेना के तीन जहाज आईएनएस सुमेधा, आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश शामिल हैं। इसके अलावा वायु सेना के दो सी130जे विमान भी इस अभियान में शामिल हैं। भारत ने सूडान की स्थिति को लेकर नयी दिल्ली में चौबीसों घंटे चलने वाला एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके अलावा एक नियंत्रण कक्ष पोर्ट सूडान में और एक अन्य सऊदी अरब के शहर जेद्दा में स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

विदेश सचिव ने बताया हालात अस्थिर

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को बताया था कि सूडान में सुरक्षा संबंधी जमीनी हालात बेहद अस्थिर और अप्रत्याशित बने हुए हैं और वहां रह रहे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालना भारत की प्राथमिकता है। क्वात्रा ने कहा था, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार (Operation Kaveri) हमारा पूरा प्रयास है कि जितने नागरिक संघर्ष वाले क्षेत्र में फंसे हुए हैं, उन्हें अति शीघ्र, सुरक्षित बाहर निकाला जाए और फिर उन्हें भारत लाने की व्यवस्था की जाए।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

29 April 2023 Ka Rashifal: श​निवार का दिन इनके लिए होगा खास, क्या कहती है आपकी राशि

Viral Video: खूंखार बाघ ने पर्यटकों से भरी गाड़ी पर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

NEET UG Admit Card 2023: 2 मई को जारी होगे नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड ! जल्द जारी होगी NTA की गाइडलाइंस

Advertisment
Sudan Operation Kaveri Indian People
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें