/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jBnsM5PT-openai-launches-chatgpt-atlas-ai-browser-chrome-alternative-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Atlas AI ब्राउजर
- Atlas में AI चैट इंटरफ़ेस और Agent Mode फीचर
- Google Chrome और Perplexity को मिलेगी कड़ी टक्कर
Chatgpt Atlas: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना नया AI-पावर्ड वेब ब्राउजर ChatGPT Atlas लॉन्च कर दिया है। इस ब्राउजर का मकसद गूगल क्रोम (Google Chrome) और Perplexity AI को चुनौती देना है। Atlas में AI चैट इंटरफ़ेस और Agent Mode जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो यूज़र के लिए इंटरनेट सर्च और ब्राउज़िंग को आसान और स्मार्ट बनाएंगी।
Atlas लॉन्च का उद्देश्य
OpenAI ने Atlas ब्राउजर को इसीलिए लॉन्च किया है ताकि कंपनी ऑनलाइन सर्च और विज्ञापन के जरिए नई कमाई कर सके। ChatGPT का उपयोग लगभग 800 मिलियन लोग करते हैं, लेकिन ज्यादातर फ्री यूजर्स हैं। Atlas को शुरुआत में ऐपल मैक पर उपलब्ध कराया गया है और भविष्य में इसे विंडोज़, एंड्रॉयड और iOS पर भी लॉन्च किया जाएगा।
Atlas ब्राउजर की खासियत
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि Atlas ब्राउजर पारंपरिक URL बार की जगह AI चैट इंटरफ़ेस के माध्यम से इंटरनेट नेविगेशन में मदद करेगा। इसमें Agent Mode नामक प्रीमियम फीचर है, जो यूज़र के कमांड और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर खुद इंटरनेट पर सर्च करेगा और परिणामों को समझाएगा।
Atlas के टॉप 5 फीचर:
Agent Mode: केवल ChatGPT Pro/Plus यूजर्स के लिए, ग्रोसरी बुकिंग, ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसी सुविधाएं।
इंटीग्रेटेड चैट साइडबार: वेबसाइट या टैब में सीधे चैट के जरिए सवालों के जवाब।
पर्सनलाइज्ड ब्राउज़र मेमोरी: विजिट की गई वेबसाइट्स और गतिविधियों को याद रखना।
AI-पावर्ड सर्च एक्सपीरियंस: लिंक, इमेज और न्यूज के साथ AI जनरेटेड समरी।
समझाने में मदद: वेबसाइट के टेक्स्ट को समझना और दोबारा लिखवाना।
कैसे इंस्टॉल करें Atlas ब्राउजर:
यूज़र्स ChatGPT.com/Atlas से नया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड के बाद ChatGPT अकाउंट से लॉगिन करें।
ब्राउजर में बुकमार्क, पासवर्ड और हिस्ट्री इंपोर्ट करने का ऑप्शन है।
Chrome, Safari और Firefox से डेटा आसानी से इंपोर्ट किया जा सकता है।
Atlas को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र भी बनाया जा सकता है।
Google Chrome के लिए चुनौती
OpenAI का Atlas लॉन्च गूगल क्रोम और इसके AI सिस्टम Gemini के लिए चुनौती बन सकता है। 2008 में क्रोम ने Microsoft Internet Explorer को मात दी थी, और अब AI और OpenAI की मदद से वही कहानी दोबारा सामने आ सकती है।
एक नजर में
ChatGPT Atlas एक स्मार्ट और AI-पावर्ड ब्राउजर है, जो ब्राउज़िंग अनुभव को बदलने के साथ ही Google Chrome और Perplexity जैसे ब्राउजर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। OpenAI के इस नए ब्राउजर से इंटरनेट सर्च और ऑनलाइन कमाई में भी नई संभावनाएं खुलेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें