/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OpenAI-launch-New-ChatGPT-Go-plan-in-India-only-400-rupees-subscription-plan-UPI-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go प्लान
- ₹399 में मिलेगा GPT-5 समेत कई एक्स्ट्रा फीचर्स
- UPI से कर सकेंगे ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन
ChatGPT Go Plan India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए एक खास और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम है ChatGPT Go। यह नया प्लान उन भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है जो ChatGPT के पॉपुलर फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं लेकिन अधिक कीमत नहीं देना चाहते।
ChatGPT Go क्या है?
ChatGPT Go Plan एक नया सब्सक्रिप्शन मॉडल है, जिसे खास तौर पर भारत में पेश किया गया है। OpenAI के VP Nick Turley के मुताबिक, इस प्लान के ज़रिए भारतीय उपभोक्ताओं को कम कीमत में ज्यादा सुविधा मिलेगी। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो ChatGPT की फ्री सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अब थोड़ा अपग्रेड चाहते हैं।
ChatGPT Go की कीमत कितनी है?
मूल्य: ₹399 प्रति माह
पेमेंट विकल्प: UPI और क्रेडिट कार्ड दोनों सपोर्टेड हैं
लॉन्च प्लेटफॉर्म: OpenAI की आधिकारिक ChatGPT वेबसाइट और ऐप
ChatGPT Go में क्या मिलेगा खास?
ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को फ्री वर्जन के मुकाबले कई ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं:
| फीचर | ChatGPT Free | ChatGPT Go |
|---|---|---|
| मैसेज लिमिट | सीमित | 10 गुना अधिक |
| इमेज जनरेशन | सीमित | 10 गुना अधिक |
| फाइल अपलोड | सीमित | 10 गुना अधिक |
| मेमोरी | बेसिक | दोगुनी |
| GPT-5 एक्सेस | ❌ | ✅ |
| UPI पेमेंट सपोर्ट | ❌ | ✅ |
कैसे करें ChatGPT Go के लिए साइन-अप?
अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करें
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
Upgrade Plan विकल्प चुनें
Try Go बटन पर क्लिक करें
पेमेंट के लिए UPI या क्रेडिट कार्ड विकल्प चुनें
₹399 का सब्सक्रिप्शन भुगतान करें और तुरंत एक्सेस पाएं
किन सुविधाओं की कमी रहेगी ChatGPT Go में?
हालांकि ChatGPT Go में कई सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स इस प्लान में शामिल नहीं होंगे:
GPT-4o जैसे लेगेसी मॉडल का एक्सेस नहीं मिलेगा
थर्ड पार्टी इंटिग्रेशन सपोर्ट नहीं होगा
Sora वीडियो क्रिएशन टूल का इस्तेमाल संभव नहीं होगा
इन सुविधाओं के लिए आपको ChatGPT Plus Plan लेना होगा, जिसकी कीमत ₹1999 प्रति माह है।
ChatGPT Go Plan क्यों है खास भारत के लिए?
भारत में डिजिटल भुगतान की बढ़ती सुविधा को ध्यान में रखते हुए OpenAI ने UPI सपोर्ट के साथ ChatGPT Go को पेश किया है। यह पहली बार है जब OpenAI ने किसी देश विशेष के लिए लोकल पेमेंट सिस्टम के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।
ध्यान दें
ChatGPT Go भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनकर आया है, जो कम कीमत में ज्यादा एक्सेस की सुविधा देता है। ₹399 की किफायती कीमत में अब GPT-5 जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे एआई की दुनिया में भारत को नई उड़ान मिलेगी। अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं और बेहतर एक्सपीरियंस चाहते हैं तो ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
August September Train Cancelled: कल से 8 सितंबर 2025 तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर से पहले ज़रूर करें स्टेटस चेक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indian-Railways-August-September-2025-Train-Cancelled-list-hindi-news-zxc-750x472.webp)
अगर आप अगस्त और सितंबर 2025 में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने ट्रैक रिपेयरिंग और तकनीकी कार्यों के चलते 18 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled 2025) और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें