बीजापुर। पहले चरण में बीजापुर में मंगलवार को वोटिंग हुई। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई वहीं कई मतदान केंद्र ऐसे भी जहां पर एक भी वोट नहीं पड़ा। जी हां मतदान के ये रंग हम कल 7 नबंवर को देखने को मिले हैं।
पीडिया के मतदान केंद्र में सिर्फ एक मत पड़ा, जबकि भोपालपटनम केंद्र में 85 फ़ीसदी वोटिंग हुई। दोनों ही केंद्र नक्सल प्रभावित इलाके में थे।
मतदान टीमों लौटी वापस
राज्य में 245 मतदान दलों में से लगभग 200 टीमों की सकुशल वापसी हो चुकी है। धुर नक्सल प्रभावित पामेड़ इलाके से पार्टियों को निकालने के लिए चॉपर रवाना किया गया था।
पहले चरण में 20 सीटों पर हुआ मतदान
बता दें कि राज्य में 7 नबंवर को 20 सीटों पर मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू और शाम 5 पांच बजे तक चली। वहीं संवेदनशील इलाकों के मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक ही मतदान हुआ। इस तरह से राज्य में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दूसरे चरण का मतदान 17 नबंवर को
अब दूसरे चरण का मतदान आगामी 17 नबंवर को प्रस्तावित है। इसके लिए चुनाव आयोग तैयारियां में जुटा हुआ है। वहीं राज्य में कई जिले ऐसे हैं जिनमें नक्सलियों का साया है, उन जिलों में चुनाव आयोग ने विशेष प्रबंध किए हैं। वहीं राज्य में सेंट्रल फोर्स भी तैनात की गई है। ताकि राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया जा सके है।
वोटिंग बढ़ाने चुनाव आयोग कर रहा प्रयास
वहीं इस बार चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित करवा रहा है। हालांकि नक्सली इलाकों में वोटिंग करवाना हमेशा से चुनाव आयोग के लिए चुनौती रहा है। इस बार तो धुर नक्सली इलाकों में भी वोटिंग हुई है, जहां पर आजादी के बाद से ही कभी भी मदतान नहीं हुआ था।
अब चुनाव आयोग की परीक्षा आगामी 17 नबंवर को होगी। जिसमें कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए अभी से ही चुनाव आयोग कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा है।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद
Tiger 3 Song Ruaan: वाईआरएफ ने दूसरे ट्रैक रुआन का लिरिकल वर्जन किया जारी, जानें खबर
Election 2023: MP की हॉट सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका, आचार संहिता उल्लंघन में कारण बताओ नोटिस
बीजापुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ पहला चरण मतदान Bijapur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh first phase voting