Advertisment

India-Australia Sydney Test: सिडनी टेस्ट के लिये केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति

India-Australia Sydney Test: सिडनी टेस्ट के लिये केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

सिडनी, चार जनवरी (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया (India-Australia Sydney Test) के बीच गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच (Cricket Match) के लिये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisment

सिडनी में कोविड-19 (Covid 19 Strains) के नये मामलों के सामने आने के बाद न्यू साउथ वेल्स की सरकार (New South Wales Government) की सलाह पर यह फैसला किया गया है।

एससीजी (Sydney Cricket Ground) की क्षमता लगभग 38 हजार है और इस तरह से अभी 1-1 से बराबरी पर चल रही श्रृंखला के तीसरे मैच में लगभग 9500 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति मिल पाएगी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले (Nick Hockley) ने बयान में कहा, ‘‘सामाजिक दूरी की जरूरतों को पूरा करने के लिये दर्शकों की संख्या कम रखना महत्वपूर्ण है और हम सभी टिकट धारकों का उनके धैर्य के लिये आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हमने आज पैसे वापस करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये एससीजी में सीटों की व्यवस्था और फिर उस हिसाब से टिकटों की बिक्री के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है। ’’

Advertisment

एससीजी में भारतीय दौरे के सीमित ओवरों के चरण में दो वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये थे।

पहले तीन मैच 18000 दर्शकों के सामने खेले गये थे जबकि आठ दिसंबर को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिये 30000 दर्शक पहुंचे थे।

Bansal News Bansal News Live Tv cricket news sports news India-Australia Cricket News Hindi Covid 19 Strains India-Australia Sydney Test India-Australia Test Match Nick Hockley Sydney Cricket Ground
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें