Advertisment

Traffic Challan Online Check: आपकी गाड़ी पर कितने कट चुके हैं चालान, ऑनलाइन घर बैठे ऐसे करें चेक

Traffic Challan Online Check: ई-चालान पोर्टल से अपनी गाड़ी का चालान ऑनलाइन चेक करें और तुरंत पेमेंट करें।

author-image
Wasif Khan
Traffic Challan Online Check: आपकी गाड़ी पर कितने कट चुके हैं चालान, ऑनलाइन घर बैठे ऐसे करें चेक

हाइलाइट्स

  • घर बैठे चेक करें ट्रैफिक चालान
  • ई-चालान पोर्टल से करें ऑनलाइन पेमेंट
  • गाड़ी नंबर डालते ही मिलेगी पूरी डिटेल
Advertisment

Traffic Challan Online Check: अब ट्रैफिक चालान की जानकारी निकालना पहले जैसा झंझट भरा नहीं रहा। पहले वाहन मालिकों को चालान चेक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे या फिर चालान की कॉपी घर आने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब डिजिटल इंडिया की पहल ने यह प्रोसेस बेहद आसान बना दिया है। सरकार ने ई-चालान पोर्टल (e-challan portal) और मोबाइल ऐप्स के जरिए ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे वाहन चालक घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि उनकी गाड़ी पर कितने चालान हो चुके हैं और कितना जुर्माना भरना है।

ई-चालान पोर्टल से मिलेगा पूरा डेटा

ट्रैफिक चालान की जानकारी चेक करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है ई-चालान पोर्टल। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद get detail पर क्लिक करने पर आपके वाहन से जुड़े सभी पुराने और नए चालानों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ें-Blankets Bad Odor Remove: ड्राई क्लीन कराए कंबल-रजाई से आ रही बदबू? मिनटों में दूर करें ये आसान घरेलू उपाय

Advertisment

चालान कटने का कारण और तारीख भी दिखेगी

ई-चालान पोर्टल सिर्फ चालान की रकम ही नहीं बताता बल्कि यह भी दिखाता है कि चालान किस दिन, किस लोकेशन पर और किस वजह से काटा गया। जैसे- बिना हेलमेट, रेड लाइट जंप या ओवर स्पीड जैसी डिटेल साफ तौर पर दर्ज रहती है। इससे वाहन मालिक को न सिर्फ जुर्माने की जानकारी मिलती है बल्कि यह भी समझ आता है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कहां चूक गया।

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

ई-चालान पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत है कि आप न सिर्फ चालान चेक कर सकते हैं बल्कि सीधे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर अपनी गाड़ी का नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा डालना होता है। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP डालते ही आपके सभी चालान की लिस्ट ओपन हो जाएगी। हर चालान के सामने pay now का विकल्प मिलेगा, जहां से आप सीधे नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

RBI Note Exchange Policy: पुराने और कटे-फटे नोट कहां और कैसे बदलें, जानें क्या है नियम

Advertisment

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में नोटों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। चाहे छोटी खरीदारी करनी हो या बड़ी, हर जगह कैश की अहमियत बनी रहती है। ऐसे में कई बार हमें कटे-फटे, धुले हुए, दागदार या लिखे हुए नोट मिल जाते हैं। दिक्कत तब आती है जब कोई दुकानदार, रिक्शा वाला या फिर मेट्रो कर्मचारी ऐसे नोट लेने से साफ इनकार कर देता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी एटीएम से भी खराब हालत के नोट निकल आते हैं। ऐसे हालात में ज्यादातर लोग परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि आखिर इन नोटों का क्या किया जाए। हालांकि सच यह है कि आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

traffic police challan Traffic Rules India Traffic Challan Online e challan portal Traffic Fine Check Online Traffic Challan Vehicle Challan Status Parivahan e challan Online Fine Payment Vehicle Registration Check Digital Challan Payment Online Services Transport e challan payment challan check online echallan parivahan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें