Advertisment

Online Sim Port Process: सिम पोर्ट कराने की झंझट खत्म, अब घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा काम, जानें पूरी प्रोसेस

Online Sim Port Process: अगर आप Airtel या Vi (वोडाफोन आइडिया) की सिम को Jio में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बेहद आसान है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपना सिम पोर्ट करा सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

author-image
Ashi sharma
Online Sim Port Process

Online Sim Port Process

Online Sim Port Process: अगर आप Airtel या Vi (वोडाफोन आइडिया) की सिम को Jio में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बेहद आसान है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपना सिम पोर्ट करा सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

Advertisment

सिम पोर्ट कराने से पहले ध्यान रखें

हर एरिया में Airtel, Vi और Jio के नेटवर्क की कवरेज अलग-अलग होती है। इसलिए, पोर्टिंग से पहले अपने एरिया में Jio के नेटवर्क की जांच कर लें। अगर Jio का नेटवर्क आपके एरिया में बेहतर है, तो आप पोर्टिंग का फैसला ले सकते हैं।

Jio में सिम पोर्ट कराने का ऑनलाइन तरीका

  • Jio ऐप या वेबसाइट पर जाएं
  • सबसे पहले Jio की ऑफिशियल वेबसाइट या MyJio ऐप पर जाएं।
  • ऐप में “Port to Jio” या “MNP” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट फॉर्म भरें
  • फॉर्म में अपना मौजूदा मोबाइल नंबर (Airtel या Vi का) डालें।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता और आइडेंटिटी प्रूफ डिटेल्स भरें।

OTP वेरिफिकेशन

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इस OTP को ऐप या वेबसाइट पर डालकर वेरिफाई करें।
  • डाक्युमेंट अपलोड करें
  • अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो अपलोड करें।
Advertisment

यह भी पढ़ें-Jio ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, 90 दिन तक मिलेगा फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड डेटा, पढ़ें डिटेल

कैसे मिलेगा Porting Code (UPC)?

Airtel या Vi से Jio में पोर्ट कराने के लिए आपको UPC (Unique Porting Code) की जरूरत होगी।

Airtel यूजर्स: PORT लिखकर, थोड़ा स्पेस देकर अपना नंबर टाइप करें और इसे 1900 पर एसएमएस करें।

Advertisment

Vi यूजर्स: इसी प्रक्रिया को फॉलो करें। PORT लिखकर, स्पेस देकर अपना नंबर टाइप करें और 1900 पर एसएमएस करें।

इसके बाद आपको 15 अंकों का UPC कोड मिल जाएगा। इस कोड को Jio ऐप या वेबसाइट पर डालें।

कैसे मिलेगी Jio की सिम?

अपने नजदीकी Jio स्टोर पर जाएं और अपने दस्तावेज़ों के साथ नया Jio सिम कार्ड प्राप्त करें।

Advertisment

स्टोर पर UPC कोड बताना होगा।

सिम एक्टिवेशन

Jio सिम को अपने मोबाइल में डालें।

कुछ घंटों या दिनों में सिम एक्टिव हो जाएगी।

पोर्टिंग पूरी होने पर

जैसे ही पोर्टिंग प्रक्रिया पूरी होती है, आपका पुराना नेटवर्क (Airtel या Vi) बंद हो जाएगा और Jio का नेटवर्क एक्टिव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिना आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा PM Kisan Yojana में मोबाइल नंबर, जानें पूरी प्रोसेस

Jio Number Portability MNP Process Jio How to Port to Jio Jio SIM Porting Steps Port Number to Jio Online Jio MNP Online Process Jio SIM Port Code Port Your Number to Jio 2025 MNP Jio Activation Port from Airtel to Jio Port from Vodafone to Jio Jio SIM Porting Offer MNP Procedure Jio Jio Porting Benefits Jio Network Activation Guide Jio SIM Port Request How to Get UPC Code for Jio Jio SIM Port Online Application Jio SIM Porting FAQs Jio Porting Process with Documents जियो सिम पोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें