Advertisment

Digital Life Certificate: 30 नवंबर से पहले पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना रुक जाएगी पेंशन

Digital Life Certificate: EPFO पेंशनर्स अब मोबाइल से फेस स्कैन कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। 30 नवंबर तक जमा न करने पर रुक सकती है पेंशन।

author-image
Wasif Khan
Digital Life Certificate: 30 नवंबर से पहले पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना रुक जाएगी पेंशन

हाइलाइट्स

  1. पेंशनर्स अब मोबाइल से दें लाइफ सर्टिफिकेट

  2. 30 नवंबर तक जरूरी है जीवन प्रमाण पत्र

  3. EPFO ने फेस स्कैन से आसान की प्रक्रिया

Advertisment

Digital Life Certificate: भारत सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी है। अब सीनियर सिटिजन को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए बैंक या सरकारी दफ्तरों में लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं होगी। वे अपने मोबाइल फोन से ही फेस स्कैन या फिंगरप्रिंट के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate- DLC) सबमिट कर सकते हैं। यह बदलाव खास तौर पर उन बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए राहत भरा है जिनके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस तक पहुंचना मुश्किल होता है।

[caption id="" align="alignnone" width="2048"]publive-image AI Generated[/caption]

1 नवंबर से 30 नवंबर तक जरूरी है जीवन प्रमाण पत्र जमा करना

हर साल की तरह इस बार भी पेंशनर्स को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। अगर इस तय अवधि में सर्टिफिकेट सबमिट नहीं किया गया, तो पेंशन का भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा। यह प्रक्रिया सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा है, जिससे लाखों सीनियर सिटिजंस को घर बैठे सुविधा मिलेगी और दफ्तरों में भीड़ कम होगी।

अब मोबाइल से होगा Life Certificate सबमिट

पहले पेंशनर्स को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता था। अब सरकार ने Jeevan Pramaan App की मदद से यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी है। मोबाइल या लैपटॉप के जरिए Aadhaar बेस्ड फेस रिकग्निशन सिस्टम से यह काम कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है।

Advertisment

आपको बस Jeevan Pramaan App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करनी होगी। Aadhaar Face RD App में जाकर फेस स्कैन करने के बाद Jeevan Pramaan App में आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफाई करें। इसके बाद मोबाइल के फ्रंट कैमरे से फोटो लेकर सबमिट करें। सफल सबमिशन के बाद Certificate ID और PPO नंबर के साथ डाउनलोड लिंक प्राप्त होगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1119"]publive-image Jeevan Pramaan App[/caption]

EPFO ने भी आसान बनाया डिजिटल प्रोसेस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पेंशनर्स के लिए भी यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी है। EPFO मेंबर अब फेस स्कैनिंग के जरिए अपने मोबाइल से ही लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। EPFO का यह कदम लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है, क्योंकि अब उन्हें बैंक या EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

EPFO की वेबसाइट पर यह सेवा सक्रिय कर दी गई है और Jeevan Pramaan App के साथ इसका इंटीग्रेशन भी किया गया है। यह प्रोसेस पूरी तरह सुरक्षित (Secure) और आधार आधारित (Aadhaar Linked) है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहती।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image EPFO[/caption]

किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी

लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

पहला, आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं की मार्कशीट में से कोई एक।

दूसरा, पता और बैंक डिटेल्स जैसे पासबुक, अकाउंट नंबर और IFSC कोड।

तीसरा, इनकम डिक्लेरेशन और Pension Payment Order (PPO) नंबर।

इनमें से किसी भी दस्तावेज में त्रुटि या देरी होने पर पेंशन रोक दी जा सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि पेंशनर्स समय से पहले इन डिटेल्स को चेक कर लें।

Advertisment

[caption id="attachment_909767" align="alignnone" width="1272"]publive-image जरूरी दस्तावेज।[/caption]

ये भी पढ़ें- Traffic Challan Online Check: आपकी गाड़ी पर कितने कट चुके हैं चालान, ऑनलाइन घर बैठे ऐसे करें चेक

80 साल से ऊपर के पेंशनर्स को घर पर मिलेगी सुविधा

Department of Pension & Pensioners’ Welfare (DoPPW) ने देशभर के बैंकों को निर्देश दिया है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स के लिए घर पर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दी जाए। अब बैंक और पोस्ट ऑफिस एजेंट्स सुपर सीनियर सिटिजंस के घर जाकर फेस स्कैन या फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करेंगे। इससे बुजुर्गों को लाइन में लगने की परेशानी नहीं होगी और उनकी पेंशन समय पर जारी रहेगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1383"]publive-image Department of Pension and Pensioners' Welfare (DoPPW)[/caption]

बैंक ऐप्स से भी कर सकते हैं सबमिट

कई बैंक अब अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप्स और इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर भी यह सुविधा देने लगे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे प्रमुख बैंकों ने अपने डिजिटल चैनल पर ‘Submit Life Certificate’ ऑप्शन एक्टिव कर दिया है। इससे पेंशनर्स अपने बैंक अकाउंट से जुड़े आधार नंबर का उपयोग करके सीधे सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस एजेंट्स भी करेंगे मदद

जिन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन नहीं है या ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत होती है, वे पोस्ट ऑफिस एजेंट्स की मदद ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अब घर-घर जाकर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

[caption id="" align="alignnone" width="1536"]publive-image Post Office[/caption]

राज्य सरकारें भी कर रहीं हैं निगरानी

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर अभियान शुरू किया है ताकि किसी पेंशनर की पेंशन तकनीकी कारणों से न रुके। जिलों के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और बैंक शाखाओं को इस प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए गए हैं।

FAQs

Q. जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करने की आखिरी तारीख क्या है?
हर साल पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। अगर इस अवधि में सर्टिफिकेट सबमिट नहीं किया गया, तो पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाती है जब तक प्रमाण पत्र जमा नहीं होता।

Q. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) कैसे जमा किया जा सकता है?
पेंशनर्स Jeevan Pramaan App या Aadhaar Face RD App के जरिए घर बैठे मोबाइल से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बस ऐप डाउनलोड करें, आधार नंबर डालें, फेस स्कैन करें और सर्टिफिकेट सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में आपको Certificate ID और डाउनलोड लिंक मिल जाता है।

Q. अगर पेंशनर 80 वर्ष से अधिक उम्र का है तो क्या करना होगा?
80 साल या उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स के लिए सरकार ने होम सर्विस की सुविधा दी है। बैंक और पोस्ट ऑफिस एजेंट घर जाकर फेस स्कैन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं ताकि उन्हें लाइन में न लगना पड़े।

RBI Note Exchange Policy: पुराने और कटे-फटे नोट कहां और कैसे बदलें, जानें क्या है नियम

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में नोटों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। चाहे छोटी खरीदारी करनी हो या बड़ी, हर जगह कैश की अहमियत बनी रहती है। ऐसे में कई बार हमें कटे-फटे, धुले हुए, दागदार या लिखे हुए नोट मिल जाते हैं। दिक्कत तब आती है जब कोई दुकानदार, रिक्शा वाला या फिर मेट्रो कर्मचारी ऐसे नोट लेने से साफ इनकार कर देता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी एटीएम से भी खराब हालत के नोट निकल आते हैं। ऐसे हालात पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

EPFO Digital Life Certificate epfo pension Pension Update Pension Rules India Jeevan Pramaan App life certificate online senior citizen news face scan app DoPPW government pension pensioners alert EPFO process pension deadline pension certificate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें