Advertisment

Online Gaming Rules: 1 अक्टूबर से लागू होगा ऑनलाइन गेमिंग कानून, पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर लगेगा प्रतिबंध

Online Gaming Rules: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में  20 अगस्त को बिल रखा इसके बाद इसे राज्यसभा में 21 अगस्त को फिर

author-image
anurag dubey
Online Gaming Rules: 1 अक्टूबर से लागू होगा ऑनलाइन गेमिंग कानून, पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर लगेगा प्रतिबंध

हाइलाइट्स 

  • 1 अक्टूबर से लागू होगा ऑनलाइन गेमिंग कानून
  • पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर लगेगा प्रतिबंध
  • 18 कंपनियां हिट लिस्ट में शामिल
Advertisment

Online Gaming Rules: केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग एप्स को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। 1अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग कानून लागू होने जा रहा है। कानून लागू होने के बाद उन लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जो इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलते थे और उसमें पैसे लगाते थे। 

IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा कर के कहा कि 1अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने जा रहा है। कानून को लागू करने से पहले सरकार सभी गेमिंग कंपनियों के साथ बैठकर चर्चा करेगी इससे पहले भी सरकार ने गेमिंग कंपनियों, बैंकों और अन्य हिस्सेदारों से कई बार चर्चा की है अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह से चर्चा करके इसका हल निकालेगी अगर बात-चीत ठीक ठाक रहेगी तो कानून लागू करेंगे वरना  अगर जरूरत पड़ी तो नियम लागू करने के लिए और समय भी दिया जा सकता है। 

कौन कौन सी कंपनियों पर लगेगा प्रतिबंध 

ऐप का नामपैरेंट कंपनीलॉन्च वर्ष
ड्रीम11ड्रीम स्पोर्ट्स2008
माया11सर्कलगेम्स24x72019
मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL)गैलेक्सस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्रा. लि.2018
मायटीम11मायटीम11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रा. लि.2016
फैनफाइटफैनफाइट फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रा. लि.2017
11विक्टर्सएबिलिटी गेम्स प्रा. लि.2018
Advertisment
ऐप का नामपैरेंट कंपनीलॉन्च वर्ष
बल्लेबाजीबाजी गेम्स2018
प्लेयरजपॉइंटप्लेयरजपॉइंट मीडिया प्रा. लि.2016
हाउज़टजंगली गेम्स2019
फैंटेसी अखाड़ाफैंटेसी अखाड़ा प्रा. लि.2020
विजन11विजन11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रा. लि.2020
पेटीएम फर्स्ट गेम्सपेटीएम फर्स्ट गेम्स प्रा. लि.2018
फैन2प्लेफैन2प्ले गेम्स प्रा. लि.2020
फैंटेसी पावर 11पेटीएम फर्स्ट गेम्स प्रा. लि.2019
A23 (एएस23)हेड डिजिटल वर्क्स प्रा. लि.2012

क्या कहते हैं नियम 

कोई भी मनी बेस्ड गेम ऑफर करना, चलाना या प्रचार करना गैरकानूनी होगा। रियल-मनी गेम ऑफर करने या प्रचार करने पर 3 साल तक की जेल और 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना। विज्ञापन चलाने वालों को 2 साल की जेल और 50 लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा। वहीं जो ऑनलाइन गेम खेल रहे और उसके प्रमोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं है।  वहीं एक विशेष अथॉरिटी बनेगी जो गेमिंग इंडस्ट्री को रेगुलेट करेगी, गेम्स को रजिस्टर करेगी और तय करेगी कि कौन सा गेम रियल-मनी गेम है। पबजी और फ्री फायर जैसे ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स (बिना पैसे वाले) को सपोर्ट किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी भी गिरी, जानिए आज के ताज़ा रेट

Advertisment

कब पास हुआ बिल 

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में  20 अगस्त को बिल रखा इसके बाद इसे राज्यसभा में 21 अगस्त को फिर इसे 22 अगस्त को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी इन नियमों का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग में पारदर्शिता लाना, जुए और सट्टेबाजी को रोकना और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह कानून ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को नियंत्रित करने और इसके सकारात्मक पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।

मालेगांव ब्लास्ट केस में नया मोड़: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी सभी आरोपियों को भेजा नोटिस, कहा- नहीं हुई सही कानूनी प्रक्रिया

महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम धमाके के हाई-प्रोफाइल केस में 17 साल बाद एक बार फिर हलचल मच गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने NIA की विशेष अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें साध्वी प्रज्ञा समेत सातों आरोपियों को बरी कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Ashwini Vaishnaw online gambling india Online Gaming Rules online gaming law India online gaming regulation 2025 online money gaming ban e-sports promotion India Ashwini Vaishnaw IT Minister AI Governance Framework Digital Personal Data Protection AI Impact Summit online social games The new Online Gaming Act will come into effect from October 1 online money games ban new gaming law India Promotion and Regulation of Online Games Act Indian government gaming rules Government to implement online games promotion regulation act october 1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें