Advertisment

भेल के सेवानिवृत्त अधिकारी से ऑनलाइन ठगी, KYC अपडेट कराने के बहाने ठगे 10 लाख रुपये

भेल के सेवानिवृत्त अधिकारी से ऑनलाइन ठगी, KYC अपडेट कराने के बहाने ठगे 10 लाख रुपये

author-image
News Bansal
भेल के सेवानिवृत्त अधिकारी से ऑनलाइन ठगी, KYC अपडेट कराने के बहाने ठगे 10 लाख रुपये

भोपाल: ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब तो ठगो ने भोपाल के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। इंद्रपुरी पिपलानी में रहने वाले भेल के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ ठगों ने केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर फोन पर पूरी जानकारी ली और बाद में 28 बार में उनके बैंक खाते से करीब 10.40 लाख रुपये निकाल लिए। हालांकि पुलिनस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

ऐसे ठगी का शिकार हुए

पुलिस ने बताया कि भेल के सेवानिवृत्त अधिकारी डीएन पाठक सी सेक्टर इंद्रपुरी में रहते हैं। चार जून की दोपहर को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आप अपना केवाइसी अपडेट करें। इस मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। इसके बाद उसी दिन शाम को उनके नंबर पर एक कॉल आया और फ्रॉड करने वाले ने खुद को बैंक ब्रांच का प्रबंधक बताकर उनसे केवाइसी अपडेट करने के बहाने आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक जानकारी, चेक बुक नंबर, बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर एटीएम कार्ज का नंबर समेत सभी जरुरी जानकारी ले ली थी।

सारी जानकारियों को लेने के बाद ठगों ने कहा कि केवाइसी अपडेट हो चुका है अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी का नंबर बता दें, जिसके बाद उन्होंने ओटीपी नंबर भी बता दिया। ओटीपी बताते ही उनके खाते से करीब 10 लाख 40 हजार की रकम निकल गई। शनिवार को पीड़ित परिजनों के साथ साइबर क्राइम ब्रांच पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

साइबर क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच में पाया कि आरोपित ने पीड़ित के बैंक खाते और कार्ड की ओटीपी लेने के बाद यूपीआइ एप के माध्यम से रकम निकाली है। वह लगातार ट्रांजेक्शन कर रहा था। इस मामले में बैंक से जानकारी मांगी है। साइबर क्राइम के पास मोबाइल नंबर है, उससे वह आरोपित तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Advertisment
bhopal news in hindi mp news in hindi मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar KYC भोपाल समाचार fraud Bhopal Crime News Bhopal Cyber fraud news Cyber fraud with retired BHEL officer online fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें