/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nutan.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही है इसके लिए छात्र और छात्राएं सोशल मीडिया में विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही कुछ छात्र उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पर भी अपनी मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन छात्र की मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। छात्र छात्राओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है।
उधर नूतन कॉलेज में छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई हैं। कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि लगातार ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा हैं। छात्राओं का कहना है कि कोरोना काल में लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण हमें चिंता सता रही है। छात्राओं ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा करवाने के आदेश जारी करें नहीं तो आने वाले समय में प्रदर्शन तेज किया जाएगा।
[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Video-2022-01-18-at-12.58.07.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें