Online Dating Safety Tips: एक अच्छे और सच्चे जीवनसाथी की तलाश करना जहां पर हर किसी के लिए आसान नहीं होता है वहीं पर हर कोई अपने पार्टनर को चुनने के लिए कैजुअल रिलेशनशिप के लिए डेटिंग एप का ऑप्शन चुनते है। इसमें दुनियाभर के कई लोग एक साथ जुड़ते है इस प्लेटफॉर्म पर खुद को सुरक्षित रखना भी आवश्यक हो जाता है।
पार्टनर से मिलने से पहले फॉलो करें सेफ्टी टिप्स
अगर आपने किसी को पार्टनर को पसंद कर लिया है और एक -दूसरे से आमने-सामने मुलाकात करना चाहते है तो आपको इसका प्रयोग करते हुए ध्यान देने की जरूरत होती है। कुछ सेफ्टी टिप्स ऐसे भी होते है जिसके जरिए आप सुरक्षित मुलाकात कर सकते है।
1- वीडियो कॉल कर लें कन्फर्म
अपने पार्टनर से मिलने जाने से पहले उसे वीडियो कॉल कर यह जान लें, कि जो शख्स से मिलने जा रहे है वहीं व्यक्ति है जिसे आप पसंद करते है। यहां पर वीडियो कॉल से फोटो की पहचान कर ले। इसमें बातों से और हावभाव से भी आप सामने वाले को जान सकेंगे।
2- सेफ जगह हो मिलने का स्थान
अगर आप अपने पसंदीदा शख्स से मिलने जा रहे है तो आपको एक ऐसी जगह चुननी है जहां पर थोड़ी बहुत भीड़ हो यानि, पार्क, कैफे, रेस्टोरेंट आदि जगहें। जहां पर हमेशा पब्लिक प्लेस पर ही मिलने का प्लान बनाएं।
3- अपने साधन से मिलने जाएं
जब तक एक बार मिलने के बाद आपको पूरी तरह विश्वास ना हो जाए आप अपने साधन या गाड़ी से ही सामने वाले शख्स से मिलने जाएं। आप उसे पिक करने या घर छोड़ने के लिए न कहें।
4- मिलने के लिए जल्दी ना करें
आपको बताते चलें, डेटिंग एप के जरिए आप किसी से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप पार्टनर से बातचीत होने के तुरंत बाद मिलने का प्लान ना बना लें। उस शख्स को जानने का समय लें।
5- किसी भी व्यक्ति को बताकर जाएं
अगर आप डेटिंग एप पर मिले शख्स से मिलने जा रहे है तो बिना किसी को बताएं बिल्कुल ना जाएं, इसके लिए आप किसी खास दोस्त या फैमिल पर्सन को बताकर जाएं। ताकि आपके मिलने जाने का किसी को मालूम हो।
ये भी पढ़ें
बस 10 मिनट तक करें ये एक्सरसाइज.. फिर दिन भर बैठे-बैठे करते रहें ऑफिस का काम, नहीं निकलेगा आपका पेट
Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर बदली डीपी, भारत मंडपम की लगाई तस्वीर
Viral Video: एमएस धोनी ने डोनाल्ड ट्रम्प के साथ खेला गोल्फ, देखें वीडियो
online dating safety tips,dating safety,dating safety tips,online dating safety,dating,dating advice,dating apps,safety tips