हाइलाइट्स
-
7500 सीट के लिए होगा प्रवेश एग्जाम
-
140 कॉलेजों में मिलेगा छात्रों को प्रवेश
-
नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी
Vyapam Exam: मेडिकल फील्ड में जाने का सोच रहे विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ व्यापमंं ने बड़ा अवसर दिया है। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने शेड्यूल जारी किया है।
नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स के लिए जारी किए गए शेड्यूल में 7 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा (Vyapam Exam) में शामिल होने की तारीख तय की गई है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदक व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
7500 सीटों पर प्रवेश
छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग (B Sc Nursing Entrance Exam)कोर्स के लिए 7 हजार 500 सीटें हैं। जिनमें प्रदेश के 140 कॉलेजों में कोर्स संचालित है। इनमें 8 सरकारी कॉलेज हैं, जबकि 132 प्राइवेट कॉलेज हैं।
बता दें कि पिछले साल बीएससी नर्सिंग में प्रवेश पाने के लिए 48 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन कर परीक्षा दी थी।
आवेदकों से नहीं लेंगे शुल्क
व्यापमं (Vyapam Exam) ने जानकारी दी है कि बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा निशुल्क आयोजित करा रहा है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
परीक्षा में शामिल होने आवेदक मंडल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
13 जून को होगी परीक्षा
व्यापमं (Vyapam Exam) ने नर्सिंग परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है, इसमें 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 8 से 10 अप्रैल तक आवेदक त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
इसके बाद बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा (B Sc Nursing Entrance Exam 2024) 13 जून को आयोजित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Petrol-Diesel Vehicle मुक्त होने में भारत को लगेंगे इतने साल, Hybrids Vehicle और Biofuel पर बोले नितिन गडकरी
पाठ्यक्रम के बारे में जानें
व्यवसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam Exam) ने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। इसमें प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी नियम।
परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं, पाठ्यक्रम आदि की विस्तार से जानकारी इसमें दी गई है।
ये जानकारी मंडल (B Sc Nursing Entrance Exam 2024) की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। जहां से आप नर्सिंग परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।